उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एंटी टेरर स्क्वॉड (ATS) ने हाल ही में दो आतंकवादियों को गिरफ्तार किया जिन्हें अलकायदा का बताया गया। सोमवार को दोनों आतंकी कोर्ट में पेश हुए जहां कोर्ट ने उनकी कस्टडी रिमांड 14 दिनों के लिए एटीएस को दे दी है। इसी मुद्दे पर बोलते हुए एक डिबेट शो में सपा नेता रविदास महरोत्रा ने कहा कि आतंकवादी का कोई धर्म नहीं होता, आतंकवादी, आतंकवादी होता है। उनकी इस बात संबित पात्रा ने उन्हें टोका तो वो भड़क गए और पात्रा को चुप होने के लिए कहने लगे जिसके बाद दोनों में तीखी बहस हो गई।
आज तक के डिबेट शो ‘हल्ला बोल’ में सपा नेता ने यूपी एटीएस पर सवाल उठाया तो शो की एंकर अंजना ओम कश्यप ने उनसे पूछा, ‘कई बार आप विधायक रह चुके हैं। आप बताइए आपको ऐसी बात कहनी चाहिए? जब आपको अलकायदा के संगठन से सीधे-सीधे लिंक मिल रहा है, यूपी पुलिस को शक के दायरे में खड़ा कर देंगे?’
जवाब में रविदास मेहरोत्रा ने कहा, ‘आप मेरी बात समझी नहीं। बात ये है कि हम आतंकवाद के खिलाफ हैं। फर्जी तरीके से बुगुनाह लोगों को अगर बंद करने की करवाई होगी तो उसे सामने लाने का काम करते हैं।’ उन्हें टोकते हुए अंजना ओम कश्यप ने कहा, ‘कैसे पता चल गया कि काकोरी इलाके से जिन्हें पकड़ा वो फर्जी हैं?’
आतंकवादी आतंकवादी होता है, उसका न कोई धर्म होता है और न ही उसकी कोई जाति होती है: रविदास महरोत्रा, नेता एसपी#हल्ला_बोल pic.twitter.com/fTlpGcPYf6
— AajTak (@aajtak) July 12, 2021
सपा नेता ने जवाब दिया, ‘हम ये कहां कह रहे हैं। मैं तो ये कह रहा कि आतंकवादी का कोई धर्म नहीं होता। आतंकवादी न हिंदू हैं न मुसलमान हैं, उन्हें आतंकवादी समझिए। लेकिन ये कहना कि आतंकवादी मुस्लिम हैं, उनकी ये जात है, हम मानते हैं कि वो सिर्फ आतंकवादी हैं।’
उन्हें टोकते हुए संबित पात्रा ने कहा, ‘तो उन्हें पुजारी कौन बोल रहा है, आतंकवादी बोल रहे हैं हम। उन्हें रसोईयां कौन बोल रहा है? ये सब मिलकर हमको पागल करेंगे। मेहरोत्रा जी आतंवादी को रसोईयां किसने कहा?’
बीच में संबित पात्रा बोलने लगे तो एसपी नेता भड़क गए और चीखते हुए बोले, ‘आप चुप रहिए, आप चुप रहिए। जब आपकी बारी आए तो बोलिएगा। आप जब बोल रहे थे, हम सुन रहे थे। सत्ता का अहंकार मत रखिए, आप में सत्ता का बहुत अहंकार है। जब और लोग बोलते हैं तो क्यों नहीं बोलते, चुप रहिए आप।’
अंजना ओम कश्यप ने संबित पात्रा को चुप कराया जिसके बाद संबित पात्रा ने कहा कि उन्हें कोई सत्ता का अहंकार नहीं है।