Sambhavna Seth Sana Khan Video: एक्ट्रेस सना खान इंडस्ट्री को अलविदा कह चुकी हैं, लेकिन वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। कुछ दिनों पहले वह रुबीना दिलैक के पॉडकास्ट में नजर आई थीं और अब संभावना सेठ के साथ उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सना एक्ट्रेस को दुपट्टा ओढ़ने या बुर्का पहनने के लिए कहते हुए नजर आ रही हैं। हालांकि, ये बात यूजर्स को पसंद नहीं आई और इसके लिए उन्होंने सना को ट्रोल करना शुरू कर दिया। अब इस पर संभावना ने अपना रिएक्शन दिया है।

संभावना सेठ ने शेयर किया वीडियो

एक्ट्रेस संभावना सेठ ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम की स्टोरी पर वीडियो शेयर किए हैं। इसमें उन्हें कहते हुए सुना जा सकता है, “हेलो दोस्तों, मुझे ये वीडियो जल्दी इसलिए बनाना पड़ा, क्योंकि मुझे अंदाजा ही नहीं था कि सोशल मीडिया पर इस समय क्या हो रहा है। आप लोग जानते हैं कि हम इस समय ट्रेवल कर रहे हैं। ऐसे में मुझे कुछ भी पता नहीं की सोशल मीडिया पर हो क्या रहा है। आज मुझे इंडिया फोरम से फोन आया, तब मुझे पता चला कि सना खान, जो मेरी दोस्त है उसे ट्रोल किया जा रहा है बहुत ज्यादा।”

Makarand Deshpande Birthday: ‘बाबा’ बनकर बॉलीवुड में डेब्यू, ‘मुन्नाभाई’ में ठुकराया सर्किट का रोल, जानें अब कहां हैं एक्टर मकरंद देशपांडे

इसके आगे एक्ट्रेस ने कहा कि एक क्लिप के जरिए की उसने मुझे कहा कि तू बुर्का पहन या दुपट्टा पहने। जब मुझे पता चला तो काफी हैरानी हुई। जब दो दोस्त होते हैं, तो वो दोस्ती में ऐसे ही बात करते हैं। उसका मतलब बिल्कुल भी वैसा नहीं था। आप वीडियो देखोगे, तो आपको पता चलेगा कि वो मजाक कर रही है। इसके साथ ही एक्ट्रेस ने यह भी शेयर किया कि हम एक पॉडकास्ट के लिए गए थे, जो रमजान के लिए था। उसके लिए मुझे इंडियन पहनना था।

मैं हिन्दू हूं और हिन्दू ही रहूंगी

इसके साथ ही संभावना सेठ ने यह भी कहा कि प्लीज उसे ट्रोल मत करिए। अगर ऐसा कुछ होता तो क्या मैं किसी को छोड़ दूंगी। मैं हिन्दू हूं और हिन्दू ही रहूंगी, वो मुस्लिम है मुस्लिम ही रहेगी। सबकी अपनी-अपनी चॉइस है, कोई किसी पर नहीं थोप रहा है।

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, संभावना सेठ ने अपने व्लॉग से एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें सना खान और उनके बीच हुई बातचीत को दिखाया गया। इस दौरान सना, संभावना से कहती हैं कि तेरे पास अच्छी सलवार-कमीज नहीं है, थप्पड़ चाहिए तेरे को। इसके बाद संभावना कहती हैं कि मैंने ये नया पहना है। फिर सना कहती हैं कि संभावना को बुर्का पहनाओ। इस क्लिप पर लोग सना को ट्रोल कर रहे हैं।

Entertainment News LIVE Updates: ‘ससुराल गेंदा फूल’ पर डांस करती नजर आईं कटरीना कैफ, 500 करोड़ के क्लब में शामिल होने के बेहद करीब ‘छावा’