स्टैंड-अप कॉमेडियन समय रैना (Samay Raina) अक्सर ही अपने शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ को लेकर चर्चा में रहते हैं। कुछ महीनों पहले ही वो विवादों में तब आए थे जब उन्होंने पैरेंट्स के रिलेशन को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। रणवीर इलाहाबादिया भी इस शो का हिस्सा थे। ऐसे में सब कुछ ठीक होने के बाद समय रैना एक बार फिर से अपने शो को लेकर सुर्खियों में हैं। वजह नया विवाद है। उन्होंने हालिया एपिसोड में महिलाओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, जिसके बाद उन्हें महिला आयोग के सामने पेश होना पड़ा और टिप्पणी करने के मामले में माफी भी मांगनी पड़ी।
राष्ट्रीय महिला आयोग ने समय रैना के आपत्तिजनक टिप्पणी वाले मामले को संज्ञान में लिया था। इस मामले में आयोग की ओर से उन्हें तलब किया गया था। शो में की गईं टिप्पणियों को महिलाओं के प्रति अपमानजनक और आपत्तिजनक माना गया था। ऐसे में महिला आयोग की ओर से इस कंटेंट पर कड़ी असहमति जताई थी और उनको जिम्मेदारी भी याद दिलाई गई थी।
आयोग ने दी समय रैना को सलाह
ऐसे में समय रैना इस मामले को लेकर महिला आयोग के सामने पेश हुए और इस दौरान उन्होंने आपत्तिजनक कमेंट को लेकर आयोग को लिखित में माफीनामा सौंपा। उन्होंने इस पर खेद भी जताया और आयोग को आश्वासन दिया कि उनकी मंशा किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने की नहीं थी। उन्होंने ये भी सुनिश्चित किया कि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा ना हों। राष्ट्रीय महिला आयो की अध्यक्ष विजया राहतकर ने महिलाओं के प्रति, विशेष रूप से सार्वजनिक और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर, सम्मान और संवेदनशीलता बनाए रखने के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने समय रैना को आगे से ऐसी कोई भी टिप्पणी करने से बचने का निर्देश दिया। उनकी ओर से कॉमेडियन को सलाह भी दी गई कि वो अपने प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल महिलाओं के सम्मान और अधिकारों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए करें।
आगे भी कंटेंट पर निगरानी रखेगा आयोग
इसके साथ ही समय रैना के लिखित माफीनामे के बाद महिला आयोग की ओर से ये भी साफ कहा गया कि वो मनोरंजन और डिजिटल मीडिया में कंटेंट की निगरानी करता रहेगा। ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि महिलाओं को सम्मानजनक और बिना किसी पूर्वाग्रह के चित्रित किया जाए।
दिलजीत दोसांझ को मिला ‘बजरंगी भाईजान’ के डायरेक्टर का सपोर्ट, कबीर खान ने बताया ‘देशभक्त’