आम लोगों के साथ ही स्टार्स के लिए भी जिंदगी आसान नहीं है। कभी करियर तो कभी निजी जिंदगी को लेकर वो सुर्खियों में रहते हैं। इस बीच काफी उतार-चढ़ाव देखने के लिए मिलते हैं। इसी में से एक साउथ एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु के लिए बीते तीन साल कुछ ठीक नहीं रहे। इस दौरान तलाक और फिर मायोसिटिस जैसी बीमारी से अकेले ही जंग लड़ी। ऐसे में अब उन्होंने इस पर बात की है। उन्होंने कहा कि वो आग से गुजरी हैं। उनके लिए ये सब आसान नहीं था। इसे वो अपनी जिंदगी का सबसे कठिन पल मानती हैं। चलिए बताते हैं 37 साल की एक्ट्रेस सामंथा रुथ ने क्या कुछ कहा।
दरअसल, सामंथा रुथ प्रभु ने हाल ही में एले इंडिया से खास बातचीत की। इस दौरान उन्होंने बताया कि सभी चाहते हैं कि जीवन के बारे में सभी चीजें बदल सकें। उन्हें कभी-कभी ये देखकर हैरानी होती है कि उनके पास जो चीजें हैं, उनसे उन्हें गुजरने की जरूरत थी। जब वो पीछे देखती हैं तो उनके पास इसके लिए कोई दूसरा रास्ता भी नहीं दिखता था। इसके साथ ही एक्ट्रेस से इस दौरान पूछा गया कि ऐसा क्या है, जो वो अपनी लाइफ में कुछ अलग तरीके से करतीं? इसके जवाब में एक्ट्रेस ने कहा कि हर किसी के जीवन में कुछ ऐसे पहलू होते हैं, जिन्हें वो बदलना चाहते हैं। उन्होंने आगे कहा कि वो कभी-कभी सोचती हैं कि क्या उन्हें उन चीजों से गुजरना चाहिए था, जो चीजें उन्होंने झेलीं?
सामंथा बोलीं- ‘आग से गुजरी हूं…’
साउथ एक्ट्रेस ने आगे कहा कि अगर वो पीछे मुड़कर देखें तो इसे किसी और तरह से नहीं चाहती हैं। सामंथा ने बताया कि वो कुछ समय पहले इसके बारे में अपने दोस्त से चर्चा कर रही थीं और सोचा कि वो नहीं चाहतीं कि पिछले तीन साल ऐसे ही हों। लेकिन, अब उनका मानना है कि जीवन की हर चुनौती से निपटना होगा और जब इससे बाहर आते हैं तो लगता है कि सब जीत चुके हैं। एक्ट्रेस कहती हैं कि वो खुद को पहले कहीं ज्यादा मजबूत महसूस करती थी ऐसा इसलिए है क्योंकि वो यहां तक पहुंचने के लिए आग से गुजरी हैं। इसके साथ ही सामंथा ने ये भी कहा कि आज के समय में दुख दर्द और बीमारियां ज्यादा हो गई हैं तो अध्यात्मिक होना ज्यादा जरूरी है।
तीन साल में ही पति से टूट गया रिश्ता
आपको बता दें सामंथा रुथ प्रभु अब सिंगल हैं। वो तलाकशुदा हैं। एक्ट्रेस का पति नागा चैतन्य से शादी के तीन साल में ही रिश्ता टूट गया था। सामंथा और नागा चैतन्य पहली बार साल 2009 में फिल्म ‘ये माया चेसावे’ के सेट पर एक-दूसरे से मिले थे। यहीं से उनकी दोस्ती हुई थी और फिर बाद में दोस्ती प्यार में बदल गई थी। साल 2017 में एक्स कपल ने एन-कन्वेंशन सेंटर में सगाई कर ली थी। उसी साल दोनों ने शादी भी कर ली थी। लेकिन, चौथी मैरिज एनिवर्सरी के दौरान अक्टूबर 2021 में कपल ने एक-दूसरे से अलग होने का फैसला किया था।
इस तलाक के बाद सामंथा बुरी तरह से टीट गई थीं। तलाक के अगले ही साल उन्हें गंभीर बीमारी ने जकड़ लिया था। उन्हें ऑटोइम्यून बीमारी मायोसिटिस के बारे में पता चला। पिछले कुछ महीनों से एक्ट्रेस एक लंबे ब्रेक पर चल रही हैं। लेकिन, अब उन्होंने फिर से काम करना शुरू कर दिया है।