साउथ एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु और अभिनेता नागा चैतन्य को एक-दूसरे से अलग हुए काफी समय हो गया है। दोनों ने तलाक भी ले लिया है और अब वह अपनी-अपनी लाइफ में आगे बढ़ रहे हैं, लेकिन आज भी दोनों को लेकर चर्चा होती रहती है। अब हाल ही में तेलंगाना की कैबिनेट मिनिस्टर कोंडा सुरेखा ने इनके तलाक को लेकर एक स्टेटमेंट दिया।
सुरेखा ने अपने स्टेटमेंट में कहा कि बीआरएस प्रेजिडेंट के टी रामा राव ही नागा और सामंथा के तलाक की वजह हैं। यह सुनने के बाद नागार्जुन ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया था। इसके बाद नागा चैतन्य ने भी एक लंबा-चौड़ा नोट लिखा और अब एक्ट्रेस ने भी इस पर रिएक्ट किया है।
मंत्री पर भड़के नागार्जुन
साउथ के दिग्गज स्टार नागार्जुन ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इसे लेकर पोस्ट किया और उन्होंने लिखा कि मैं कोंडा सुरेखा की टिप्पणियों की कड़ी निंदा करता हूं। राजनीति से दूर रहने वाले फिल्मी सितारों की लाइफ का इस्तेमाल अपने विरोधियों की आलोचना करने के लिए न करें। कृपया अन्य लोगों की निजता का सम्मान करें।
इसके आगे उन्होंने लिखा कि एक जिम्मेदार पद पर बैठी महिला के रूप में, हमारे परिवार के खिलाफ आपके कमेंट्स और आरोप पूरी तरह से अप्रासंगिक और झूठे हैं। मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि आप अपने कमेंट्स तुरंत वापस लें।
नागा चैतन्य ने किया सामंथा का सपोर्ट
वहीं, नागा चैतन्य ने भी अपनी एक्स वाइफ और एक्ट्रेस का सपोर्ट करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। एक्टर ने अपने पोस्ट में लिखा कि तलाक का फैसला किसी भी व्यक्ति के जीवन का सबसे दर्दनाक और दुर्भाग्यपूर्ण फैसला होता है। बहुत सोच-विचार के बाद, मैंने और मेरी एक्स पार्टनर (सामंथा) ने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला किया। यह फैसला शांति से लिया गया था, क्योंकि हमारे जीवन के लक्ष्य अलग-अलग थे।
इसके आगे उन्होंने लिखा कि हालांकि, इस मामले पर अब तक कई बेबुनियाद और पूरी तरह से हास्यास्पद अफवाहें उड़ी हैं। मैं अपनी एक्स वाइफ और अपने परिवार के प्रति गहरे सम्मान के कारण इस दौरान चुप रहा। आज, मंत्री कोंडा सुरेखा गरु द्वारा किया गया दावा न सिर्फ झूठा है, बल्कि यह पूरी तरह से हास्यास्पद और अस्वीकार्य है।
महिलाओं को सपोर्ट और सम्मान मिलना चाहिए। मीडिया की सुर्खियों के लिए मशहूर हस्तियों के निजी जीवन के फैसलों का फायदा उठाना और उनका शोषण करना शर्मनाक है।
सामंथा ने कही ये बात
एक्ट्रेस सामंथा रुथ ने भी इंस्टाग्राम पर इसे लेकर एक स्टोरी शेयर की और लिखा कि एक महिला होना, बाहर आकर काम करना, एक ग्लैमरस इंडस्ट्री में टिके रहना, जहां महिलाओं को अक्सर सहारा माना जाता है, प्यार में पड़ना और प्यार से बाहर हो जाना, फिर भी खड़े होकर लड़ना…. इसके लिए बहुत हिम्मत और ताकत चाहिए। कोंडा सुरेखा गरु, मुझे इस बात पर गर्व है कि इस जर्नी ने मुझे क्या बना दिया- कृपया इसे महत्वहीन न बनाएं।
इसके आगे एक्ट्रेस ने लिखा कि मुझे उम्मीद है कि आप महसूस करेंगे कि एक मंत्री के रूप में आपके शब्द महत्वपूर्ण हैं। मैं आपसे विनती करती हूं कि आप जिम्मेदार बनें और व्यक्तियों की प्राइवेसी का सम्मान करें। मेरा तलाक एक पर्सनल मैटर मामला है और मैं आपसे अनुरोध करती हूं कि आप इसके बारे में अटकलें न लगाए। क्या आप प्लीज मेरा नाम राजनीति लड़ाइयों से दूर रख सकते हैं। मैं हमेशा गैर-राजनीतिक रही हूं और ऐसा करना जारी रखना चाहती हूं।