साउथ एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु इन दिनों लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। हाल ही में एक्ट्रेस को फिल्म खुशी में देखा गया था। इस फिल्म में वह विजय देवरकोंडा के साथ नजर आई थीं। इन दिनों एक्ट्रेस अपने करियर से ब्रेक लेकर छुट्टीयां इंज्वाय कर रही हैं।

इसी बीच खबरें उनकी अपने एक्स पति के साथ पैचअप की खबरें सामने आई। लोगों का कहना है कि दोनों तलाक के बाद एक बार फिर साथ आ गए हैं। अब हाल ही में एक्ट्रेस ने इन सभी खबरों पर विराम लगा दिया है। दरअसल एक्ट्रेस ने अपनी कुछ नई तस्वीरें शेयर की हैं, जिनको देखने ये कयास लगाए जाने लगे हैं कि शायद अब सामंथा और नागा चैतन्य अब कभी एक नहीं होंगे।

सामंथा ने हटवाया एक्स पति के नाम का टैटू

दरअसल सामंथा ने नागा चैतन्य के नाम का टैटू बनवाया था। तलाक के बाद भी एक्ट्रेस उसे हटवाया नहीं था। जिससे उनके चाहने वालों को उम्मीद थी कि दोनों शायद फिर से एक हो सकते हैं। लेकिन अब हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं।

जिसमें वह पिंक कलर की ड्रेस पहने नजर आ रही हैं। वहीं इन तस्वीरों में एक्ट्रेस अपनी रिब फ्लाॅन्ट करती नजर आ रही हैं। लेकिन आपको शायद याद ना हो कि नागा चैतन्य से शादी के बाद सामंथा ने अपनी रिब पर ‘Chay’ नाम का एक टैटू बनवाया था। लेकिन अब इन तस्वीरों में यह टैटू गायब दिख रहा है। इन तस्वीरों के बाद साफ हो गया है कि एक्ट्रेस ने एक्स पति के नाम का टैटू मिटवा दिया है।

कैसे शुरू हुई पैचअप की खबरें

बता दें कि हाल ही में नागा चैतन्य ने अपनी इस्टा स्टोरी पर सामंथा के डॉग की फोटो शेयर की थी। इसके बाद फैंस कयाल लगाने लगे थे शायद दोनों एक बार फिर से पैचअप करने वाले हैं। बता दें कि सामंथा और नागा ने साल 2017 में शादी की थी। दोनों ने हिंदू और क्रिश्चियन रीति रिवाज से शादी की थी। वहीं साल 2021 में दोनों आपसी सहमती से अलग हो गए थे। रिपोर्ट के मुताबिक अब नागा एक्ट्रेस शोभिता धूलिपाला को डेट कर रहे हैं।