साउथ की ब्यूटीफुल एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) अपनी एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं। वो बीते कुछ समय से खूब सुर्खियों में हैं। इसमें वो कभी एक्टिंग से ब्रेक लेने को लेकर तो कभी अपनी बीमारी के चलते सुर्खियों में हैं। उन्होंने बीते दिनों ही अपनी बीमारी ‘मायोसिटिस’ के बारे में खुलासा किया था, जिसके चलते उन्होंने एक्टिंग से ब्रेक लिया था। इसी बीच उन्हें लेकर खबर सामने आई थी कि उन्होंने अपने इलाज के लिए 25 करोड़ रुपए उधार लिए थे। ऐसे में अब इस मामले को लेकर उन्होंने चुप्पी तोड़ी है। साथ ही सच बताया है कि मामला क्या है?

दरअसल, सामंथा को लेकर बीते दिनों ही अफवाह सामने आई थी कि उन्होंने साउथ के एक सुपरस्टार से मायोसिटिस के इलाज के लिए 25 करोड़ रुपए उधार लिए थे। हालांकि, ये दावा किए जाने का कोई सबूत या ऑफिशियल बयान नहीं है। अब इसी पर एक्ट्रेस ने सफाई दी है। उन्होंने इन अफवाहों को दरकिनार करते हुए इंस्टाग्राम पर पोस्ट लिखी, ‘मायोसिटिस के इलाज के लिए 25 करोड़? किसी ने आपको गलत जानकारी दी है। मुझे इस बात की खुशी है कि मैं इसका एक छोटा सा हिस्सा ही खर्च कर रही हूं। मुझे नहीं लगता है कि मैंने अभी तक अपने करियर में जो काम किया है मुझे उसके लिए पत्थर मिले हों। मैं अपना ध्यान खुद रख सकती हूं। धन्यवाद।’

सामंथा रुथ प्रभु अपनी पोस्ट में आगे लिखती हैं, ‘मायोसिटिस एक ऐसी बीमारी है, जिससे हजारों लोग गुजरते हैं। इस बीमारी और इलाज को लेकर जो जानकारियां शेयर की गई हैं, उसके लिए जिम्मेदार बनें।’ आपको बता दें कि एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए ही अपनी बीमारी का खुलासा किया था और डॉक्टरों पर भरोसा जताया था कि वो जल्द ही ठीक हो जाएंगी। उन्होंने अपनी जिंदगी में अच्छे और बुरे दिन देखे हैं। वो ठीक होने के बहुत करीब हैं।

विजय देवरकोंडा के साथ करेंगे रोमांस

बहरहाल, अगर सामंथा के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो वो जल्द ही विजय देवरकोंडा के साथ फिल्म ‘कुशी’ में नजर आने वाली हैं। इसके अलावा उनके पास ‘सिटाडेल इंडिया’ भी है। इसमें वो वरुण धवन के साथ लीड रोल में दिखाई देंगी। इस सीरीज का डायरेक्शन ‘द फैमिली मैन’ फेम फेमस निर्देशक की जोड़ी राज एंड डीके कर रहे हैं।