सामंथा रुथ प्रभु ने साल 2017 में साउथ सुपरस्टार नागार्जुन के बेटे नागा चैतन्य से लव मैरिज की थी, मगर शादी के 4 साल बाद सामंथा और नागा चैतन्य का तलाक हो गया। जहां सामंथा अभी भी सिंगल हैं वहीं नागा चैतन्य ने शोभिता धुलिपाला से सगाई कर ली है। 8 अगस्त को परिवार की मौजूदगी में दोनों की सगाई हुई। नागा चैतन्य और सामंथा लंबे समय से रिलेशनशिप में थे, इस रिश्ते को उन्होंने शादी का नाम दिया और तलाक के 6 महीने पहले तक तो सामंथा बेबी प्लान कर रही थीं, मगर फिर कुछ ऐसा हुआ कि दोनों के बीच दूरियां आ गईं और ये दूरी ऐसी हुई कि दोनों का तलाक हो गया। खबरें आई थीं कि सामंथा को तलाक के वक्त 200 करोड़ की एलिमनी ऑफर हुई थी, मगर उन्होंने इसे लेने से मना कर दिया था। क्या आप जानते हैं कि सामंथा रुथ प्रभु और नागा चैतन्य में कौन ज्यादा अमीर है और दोनों की नेटवर्थ क्या है? चलिए जानते हैं।

सामंथा रुथ प्रभु की नेटवर्थ

सामंथा रुथ प्रभु ने साल 2010 में एक्टिंग डेब्यू किया था, 14 साल से सामंथा फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रही हैं, और कई सुपरहिट फिल्में दी हैं। फिल्मों और वेब सीरीज के अलावा सामंथा ‘सैमसंग, ‘ड्रीम 11’ और ‘टॉमी हिलफिगर’ जैसे कई ब्रैंड्स को एंडोर्स भी करती हैं। सामंथा रुथ प्रभु की नेटवर्थ 101 करोड़ रुपये है। वेब सीरीज ‘सिटाडेल: हनी बनी’ में काम करने के लिए लगभग सामंथा ने 10 करोड़ रुपए चार्ज किए हैं। वहीं इससे पहले अपनी फिल्मों के लिए सामंथा 4 करोड़ रुपये चार्ज करती आई हैं। हालांकि फिल्म ‘पुष्पा: द राइज़’ में सिर्फ एक गाना ‘ऊ अंटावा’ करने के लिए सामंथा ने 5 करोड़ रुपए चार्ज किए थे।

37 साल की सामंथा के पास लगभग 8 करोड़ रुपए का एक डुप्लेक्स अपार्टमेंट है। उनके पास सी व्यू वाला एक 3 बीएचके अपार्टमेंट भी है, जिसकी कीमत 15 करोड़ रुपए है। सामंथा के पास ‘जगुआर एक्सएफ’, ‘लैंड रोवर’, ‘ऑडी क्यू7’, ‘पोर्शे केमैन जीटीएस’, ‘बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज’ और ‘मर्सिडीज बेंज जी63 एएमजी’ जैसी लग्जरी गाड़ियां भी हैं।

नागा चैतन्य की नेटवर्थ

साउथ सुपरस्टार नागार्जुन के बेटे नागा चैतन्य भी साउथ के जाने माने अभिनेता हैं। नागा चैतन्य ने साल 2009 में अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। नागा चैतन्य की नेटवर्थ 154 करोड़ रुपये है। नागा चैतन्य के पिता और मशहूर अभिनेता नागार्जुन 3,100 करोड़ रुपए की नेट वर्थ के मालिक हैं, और साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सबसे अमीर अभिनेता में से एक हैं। नागा चैतन्य एक फ़िल्म या वेब सीरीज़ के लिए 5 से 10 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं। एक्टर ने ‘धूता’ के लिए 5 से 8 करोड़ रुपए की फीस ली थी।

शोभिता धुलिपाला की नेटवर्थ

नागा चैतन्य की मंगेतर शोभिता धुलिपाला ने साल 2016 में अपने करियर की शुरुआत की थी, उन्होंने शोबिज, मेड इन हेवेन जैसी वेबसीरीज में काम किया है। शोभिता की नेटवर्थ 7-10 करोड़ रुपए है। ‘लाइफस्टाइल एशिया’ के अनुसार शोभिता धुलिपाला हर फिल्म या वेब सीरीज 70 लाख से 1 करोड़ रुपये के बीच चार्ज करती हैं। अभिनेत्री ने ‘पोन्नियिन सेलवन: I’ के लिए 1 करोड़ रुपए की फीस ली थी।