Samantha Ruth Prabhu News: समांथा रुथ प्रभु ने हाल ही में उनकी बीमारी को लेकर टिप्पणी किए जाने पर खेद व्यक्त किया है। ट्विटर हैंडल पर उनके लिए कहा गया कि ‘मायोसिटिस’ बीमारी के बाद एक्ट्रेस ने अपना चार्म और ग्लो खो दिया है। इसपर प्रतिक्रिया देते हुए समांथा ने कहा कि वह नहीं चाहती कि कोई भी इस बीमारी से जूझे।

नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) से तलाक के बाद एक्ट्रेस ने खुद को बहुत ही अच्छे से संभाला और उनका करियर भी आसमान छूने लगा, लेकिन तभी उन्हें अपनी इस बीमारी के बारे में पता चला। जिससे वह दोबारा कमजोर पड़ने लगीं। हालांकि एक्ट्रेस इस बीमारी के साथ बखूबी लड़ रही हैं और इसका असर अपने काम पर नहीं पड़ने दे रही हैं।

हाल ही में समांथा की आने वाली फिल्म ‘शकुंतला’ के ट्रेलर लॉन्च की एक फोटो ट्विटर पर वायरल हो रही है, जिसमें लिखा है,”समांथा के लिए बुरा लग रहा है,उन्होंने अपना आकर्षण और चमक खो दी है। जब सभी ने सोचा कि वह दृढ़ता से तलाक से उबर गई हैं और उनका करियर ऊंचाई छू रहा है, मायोसिटिस ने उन्हें बुरी तरह तोड़ दिया, जिससे वह फिर से कमजोर हो गई हैं।”

खुद के बारे में ऐसा पढ़ने के बाद वह खुद को रोक नहीं पाईं। इस पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा, “मैं प्रार्थना करती हूं कि आपको कभी भी महीनों के उपचार और दवा से नहीं गुजरना पड़े जैसे मैंने किया था। आपके ग्लो के लिए मेरी ओर से थोड़ा प्यार।”

वरुण धवन ने दिया करारा जवाब

बता दें कि सोशल मीडिया यूजर के पोस्ट पर बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन ने करारा जवाब दिया है। उन्होंने पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा,”आप किसी भी चीज के बारे में बुरा महसूस नहीं करते हैं, आप केवल क्लिकबैट की परवाह करते हैं, बच्चे तुम्हारे लिए बुरा महसूस हो रहा है, इंस्टाग्राम फिल्टर्स में भी ग्लो उपलब्ध है। जस्ट मीट सैम मुझ पर विश्वास करो वह ग्लो कर रही थी।”

बता दें कि समांथा पहले अपने तलाक और फिर इस बीमारी को लेकर काफी सुर्खियों में रह चुकी हैं। पिछले साल, समांथा रुथ प्रभु ने खुलासा किया था कि वह ऑटोइम्यून बीमारी मायोसिटिस का इलाज करा रही हैं। एक्ट्रेस ने अपनी पिछली फिल्म ‘यशोदा’ की डबिंग भी मायोसिटिस के इलाज के दौरान की थी।

समांथा ने अपनी मेडिकल कंडिशन का खुलासा करने के बाद पहली बार 9 जनवरी को एक ओपन मीडिया इवेंट अटेंड किया। इस दौरान उन्होंने अपनी लाइफ के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा,”मैं जीवन में कितने भी संघर्ष कर लूं, एक चीज नहीं बदलेगी। मैं सिनेमा से कितना प्यार करती हूं और सिनेमा मुझे वापस प्यार करता है। मुझे पूरा विश्वास है कि शाकुंतलम के साथ यह प्यार कई गुना बढ़ जाएगा।”