तस्वीर में अभिनेत्री कलरफुल ब्रालेट और मैचिंग कलर की स्कर्ट पहने दिखाई दे रही है। जिसमें समांथा ने अपने बाल खोल कर रखे है और अभिनेत्री की खूबसूरती देख फैंस तारीफ करते हुए नहीं थक रहे है। बता दें कि समांथा का यह लुक राहुल मिश्रा के कलेक्शन द इनचैंटेड गार्डन से प्रेरित है।

इस समय सोशल मीडिया पर समांथा की यह तस्वीर वायरल हो चुकी है, हर कोई इस तस्वीर के लिए अभिनेत्री की तारीफ करते हुए थक नहीं रहा है। वहीं अपने लुक में चार चाँद लगाने के लिए समांथा ने घड़ी पहनी है साथ ही नेकलेस और ईयररिंग्स भी कैरी कर रखे है। बता दें कि अभिनेत्री तस्वीर में मिनिमल मेकअप में में दिखाई दे रही है।

फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, “कॉस्मो इंडिया डिजिटल कवरस्टार समांथा टैलेंट का पावरहाउस हैं। उन्होंने अपने दम पर कॉमर्शियल और क्रिटिकल दोनों तरह की ख्याति पाई है। वे एक एक्ट्रेस हैं, फैशन इंटरप्रिन्योर, फिलेनथ्रोपिस्ट और फिटनेस एंथुजियास्ट हैं।”

आगे कैप्शन में लिखा है कि समांथा की पर्सनालिटी के कई सारे आयाम हैं और वे सबके साथ जबरदस्त संतुलन बनाकर रखती हैं। तस्वीर पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा कि ब्रेकअप के बाद और भी हॉट हो गई हैं, वहीं कई अन्य यूजर ढेर सारा हार्ट इमोजी भेज रहे हैं।

बता दें कि अभिनेत्री का पिछले वर्ष एक्टर नागा चैतन्य के साथ तलाक हो गया है, समांथा के वर्क फ्रंट की बात करें तो बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘काथु वकुला रेंदु काधल’ (Kaathuvaakula Rendu Kaadhal) में जल्द ही वह दिखाई देंगी। विजय सेतुपति और नयनतारा की सह-अभिनीत रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा 28 अप्रैल, 2022 को सिल्वर स्क्रीन पर आएगी।

देखा जाए तो साल 2021 सामंथा के लिए एक ब्लॉकबस्टर साबित हुआ है क्योंकि उन्होनें वर्ष की सबसे बड़ी वेब सीरीज-द फैमिली मैन 2 में किरदार निभाने का मौका मिला। अभिनेत्री ने ‘पुष्पा’ फिल्म के आइटम सॉन्ग Oo Antava में अपने डांस मूव्स से सिल्वर स्क्रीन पर तहलका मचा दिया था।