साउथ एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु किसी ना किसी कारण से सुर्खियों का हिस्सा बनी रहती हैं। एक्ट्रेस इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म यशोदा को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर सामने आने के बाद से ही हर कोई अभिनेत्री के अभिनय की तारीफ कर रहा है। फिल्मों के अलावा वह अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में बनी रहती हैं।
एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। इसी क्रम में एक्ट्रेस ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर साझा की है। जिसमें एक्ट्रेस के हाथ में ड्रिप लगी है और उनके चेहरे पर दर्द साफ देखा जा सकता है। एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में बताया है कि वह एक गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं।
एक्ट्रेस ने शेयर किया पोस्ट
सामंथा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है। इस फोटो में अभिनेत्री हाथ में ड्रिप लगाए नजर आ रही हैं। इस तस्वीर को शेयर कहते हुए कैप्शन में लिखा कि ‘यशोदा के़ ट्रेलर को मिल रही प्रतिक्रिया जबरदस्त थी। इसी तरह का प्यार और जुड़ाव मैं आप सभी से हमेशा चाहती हूं। इससे मुझे जीवन में आने वाली अंतहीन चुनौतियों से निपटने की ताकत मिलती है। इसी के साथ मैं जीवन में आने वाली चुनौतियों से लड़ पाती हूं।’
इस बीमारी से जूझ रही हैं सामंथा
इसी के साथ एक्ट्रेस ने आगे लिखा कि ‘कुछ महीने पहले मुझे पता चला कि मैं मायोसाइटिस नाम की एक ऑटोइम्यून समस्या से ग्रसित हूं। मैं ठीक होने के बाद इसके बारे में आपको बताना चाहती थी, लेकिन मुझे उम्मीद से थोड़ा ज्यादा समय लग रहा है। अब मुझे धीरे-धीरे समझ आने लगा है कि हमें हमेशा डट कर खड़े रहने की जरूरत नहीं होती है। कई बार सीरियस हालातों में स्वीकार कर लेना ही बेहतर होता है। मैं अभी भी इससे जूझ रही हूं। डॉक्टरों को भरोसा है कि मैं बहुत जल्द पूरी तरह से ठीक हो जाऊंगी। मेरे जीवन में कई बार अच्छे दिन आए हैं, कई बार बुरे दिन भी। यह शारीरिक तौर पर भी थे और भावनात्मक तौर पर भी थे। मुझे लगता था कि मैं 1 दिन और नहीं झेल सकती, लेकिन इसके बाद वो मोमेंट चला जाता था। अब मुझे लगता है कि मैं धीरे-धीरे ठीक होने वाली स्टेज पर हूं। मुझे लगता है कि इसका मतलब केवल यह हो सकता है कि मैं ठीक होने के एक दिन और करीब हूं।’
सामंथा की अपकमिंग फिल्में
बता दें कि एक्ट्रेस ‘यशोदा’ के अलावा अगले साल ऐतिहासिक फिल्म शाकुंतलम में नजर आएंगी। इसी के साथ उनके पास विजय देवरकोंडा के साथ उनकी फिल्म अरेंजमेंट ऑफ लव भी है।