सामंथा रुथ प्रभु और नागा चैतन्य एक वक्त पर साउथ सिनेमा इंडस्ट्री के सबसे पसंदीदा कपल्स में से एक थे। दोनों की जोड़ी को फैंस फिल्मों में ही नहीं रियल लाइफ में भी काफी पसंद करते थे। इनके तलाक की खबर सामने आने के बाद फैंस काफी निराश हो गए थे।
अलग होने के बाद भी कपल हमेशा एक एक दूसरे के सुख-दुख में एक-दूजे के साथ बने हुए हैं। एक्ट्रेस इन दिनों मायोटिस नाम की बीमारी से जूझ रही हैं जिसके इलाज के लिए वे इन दिनों ब्रेक पर हैं और इन दिनों अभिनेत्री अलग-अलग जगहों पर वेकेशन एंजॉय कर रही हैं।
सामंथा इन दिनों इटली में हैं, जहां से वह आए दिन नई-नई तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रही हैं। इसी बीच सामंथा के पूर्व पति नागा चैतन्य का एक पोस्ट काफी वायरल हो रहा है। एक्टर के इस पोस्ट के सामने आने के बाद से एक बार फिर सामंथा और नागा चैतन्य साथ आने की खबरें सामने आने लगी हैं।
फिर साथ आ गए हैं सामंथा रुथ प्रभु और नागा चैतन्य?
दरअसल हाल ही में नागा चैतन्य ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने ‘हैश’ नाम के एक फ्रेंच बुलडॉग की फोटो शेयर की है। इसे सामंथा और नागा ने तब वेलकम किया था जब वे दोनों साथ थे। तलाक के बाद सामंथा अपने डॉग के साथ अलग घर में शिफ्ट हो गईं। वो लगातार अपने पेट के साथ तस्वीरें शेयर करती रहती थीं। वहीं अब इस फोटो पर कैप्शन देते हुए एक्टर ने लिखा- ‘वाइब।’
अब इस फोटो के सामने आने के बाद कपल के फैंस में खुशी की लहर है। दरअसल पिछले महीने से ही कपल के पैचअप की खबरें आ रही थी। वहीं हाल ही में सामंथा ने नागा चैतन्य संग अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर दोबारा साझा कीं, जिसे उन्होंने तलाक के बाद हाइड कर दिया था।
शादी के 4 साल बाद अलग हुए था कपल
बता दें कि सामंथा और नागा चैतन्य ने अक्टूबर 2021 में तलाक हो गया था। सामंथा प्रभु और नागा चैतन्य साल 2010 में गौतम मेनन की फिल्म ये माया चेसावे के सेट पर पहली बार मिले थे। जिसके बाद दोनों ने साल 2017 में शादी कर ली थी। हालांकि दोनों ने आपसी सहमती से 4 साल बाद तलाक ले लिया था।