साउथ की ब्यूटीफुल एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘कुशी’ (Khushi) को लेकर चर्चा में हैं। वो इसमें विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) के साथ दिखाई देने वाली हैं। फैंस को उनकी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है। इसी बीच अब एक्ट्रेस को लेकर खबर सामने आ रही है कि वो 3BHK के फ्लैट की मालकिन हो गई हैं। उन्होंने मुंबई के बाद अब हैदराबाद में लग्जरी घर खरीदा है, जो कि कई सुविधाओं से लेस है। इसकी कीमत भी करोड़ों में है। हालांकि, एक्ट्रेस की ओर से इसे लेकर कोई पुष्टि नहीं की गई है।
आलिशान फ्लैट में है 6 पार्किंग स्लॉट!
इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट्स की मानें तो सामंथा ने हैदराबाद में नया फ्लैट खरीदा है। उनका ये फ्लैट 3 बीएचके का बताया जा रहा है। ये ‘जयभेरी ऑरेंज काउंटी’ में स्थित है। वहीं, इसकी कीमत को लेकर कहा जा रहा है कि इसकी कीमत भी करोड़ों में है। खबरों के अनुसार अगर इस फ्लैट कीमत की बात की जाए तो ये 7.8 करोड़ रुपए बताई जा रही है। रियल इस्टेट डेट एनालिटिक्स फर्म सीआरई मैट्रिक्स के अनुसार इस आलीशान फ्लैट में 6 पार्किंग स्लॉट भी बताया जा रहा है। इसकी खास बात है इससे बेहतरीन सी व्यू देखने के लिए मिलता है। ये एकदम समंदर किनारे स्थित है।
फरवरी में मुंबई में खरीदा था नया अपार्टमेंट
इसके साथ ही आपको बता दें कि सामंथा ने इससे पहले फरवरी में भी एक अपार्टमेंट खरीदा था। इसकी कीमत 15 करोड़ रुपए बताई जा रही थी। इसके अलावा एक्ट्रेस के पास जुबली हील्स में भी 100 करोड़ क एक आलीशान घर है। इस घर में ‘कुशी’ फेम एक्ट्रेस एक्स हसबैंड नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) के साथ रहती थीं। तलाक के बाद उन्होंने यादों को संजोने के लिए घर को खरीद लिया था।
इन सब से परे अगर सामंथा के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो उन्हें आखिरी बार फिल्म ‘शाकुंतलम’ (Shaakuntalam) में देखा गया था। उनकी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखा पाई थी। हालांकि, क्रिटिक्स से एक्ट्रेस की एक्टिंग को पॉजिटिव रिस्पांस मिला था। इसके अलावा एक्ट्रेस रोमांटिक ड्रामा फिल्म ‘कुशी’ में नजर आने वाली हैं। इसकी शूटिंग कश्मीर में हो रही है। इसमें वो विजय देवरकोंडा के साथ दिखाई देने वाली हैं। इसके साथ ही वो अमेरीकी सीरीज ‘सिटाडेल’ में भी दिखाई देने वाली हैं।