बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) इन दिनों फिल्म ‘सैम बहादुर’ (Sam Bahadur) को लेकर चर्चा में हैं। वो जोर शो से इसके प्रमोशन में बिजी हैं। ऐसे में अब एक्टर ‘द इंडियन एक्सप्रेस’ के स्पेशल कार्यक्रम ‘एक्सप्रेस अड्डा’ आज शिरकत करने वाले हैं। शो आज लाइव आने वाला है। ये प्रोग्राम करीब दो घंटे का होने वाला है। इसमें विक्की के साथ फिल्ममेकर मेघना गुलजार भी नजर आने वाली हैं। शो को ‘द इंडियन एक्सप्रेस’ ग्रुप के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर अनंत गोयनका होस्ट करेंगे। उनके साथ फिल्म क्रिटिक शुभ्रा गुप्ता भी स्टेज शेयर करेंगी।
विक्की कौशल और मेघना गुलजार साल 2018 में ‘राजी’ जैसी हिट देने के बाद दूसरी बार ‘सैम बहादुर’ के जरिए साथ आए हैं। सिनेमाघरों में ‘राजी’ तो हिट रही ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि अब इस जोड़ी दूसरी फिल्म को लोगों से कैसा रिस्पांस मिलता है। इसमें एक्टर फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ की भूमिका में दिखाई देने वाले हैं। मूवी को 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। इसमें विक्की के साथ एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा ने भी लीड रोल प्ले किया है। वो इसमें तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका में नजर आने वाली हैं।
कब और कहां देखें शो?
बहरहाल, अगर ‘द इंडियन एक्सप्रेस’ के स्पेशल शो एक्सप्रेस अड्डा की बात की बात की जाए कि इस शो को आप कब और कहां देख सकते हैं तो आपको बता दें कि इसे शाम 6.45 बजे लाइव किया जाएगा। इसे आप इंडिया एक्सप्रेस, जनसत्ता की वेब साइट के साथ यूट्यूब चैनल पर भी लाइव देख सकते हैं। इससे पहले शो में वीर दास, शेफाली शाह, जिम सर्भ और करीना कपूर जैसे सेलेब्स शिरकत कर चुके हैं। गौरतलब है कि इसमें रैपिड फायर राउंड भी होगा, जिसमें एक्टर्स मजेदार सवालों के जवाब देते हुए दिखाई देंगे। शो काफी दिलचस्प और मजेदार होने वाला है।
‘फिलहाल’ से शुरू किया था मेघना गुलजार ने करियर
फिल्ममेकर मेघना गुलजार की बात की जाए तो उन्होंने डायरेक्शन में अपने करियर की शुरुआत साल 2002 में की थी। उनकी पहली फिल्म ‘फिलहाल’ थी। उन्हें ‘तलवार’ (2015) और ‘छपाक’ (2020) जैसी फिल्मों के डायरेक्शन के लिए जाना जाता है। वहीं, विक्की की बात करें तो उन्होंने अपनी पहली ही फिल्म ‘मसान’ (2015) से दर्शकों दिल जीत लिया था। इसके बाद ‘उरी’, ‘सरदार उधम’ और ‘मनमर्जियां’ जैसी फिल्मों में अपने अभिनय का लोहा मनवाया। उन्हें ‘उरी द सर्जिकल स्ट्राइक’ के लिए नेशनल फिल्म अवॉर्ड के बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड भी मिला था।
