Vicky Kaushal Sam Bahadur Movie Release and Review Highlights: विक्की कौशल की ‘सैम बहादुर’ रिलीज हो चुकी है। फिल्म की कहानी से लेकर विक्की की एक्टिंग की जमकर तारीफ हो रही है। शुरुआती सीन में विक्की का किरदार बेहद दमदार दिख रहा है। विक्की ने इस किरदार में जान फूंक दी है, उनके डायलॉग नहीं उनकी आंखें बोल रही हैं। विक्की कौशल ने ‘सैम बहादुर’ की मुख्य भूमिका निभाई है। मेघना गुलजार द्वारा निर्देशित यह फिल्म रॉनी स्क्रूवाला के प्रोडक्शन में बनी है। जिसमें फातिमा सना शेख और सान्या मल्होत्रा समेत कई एक्टर्स शामिल हैं। सनी कौशल ने फिल्म की स्क्रीनिंग अटेंड की थी और उन्हें ये फिल्म इतनी पसंद आई कि वो खुद को रोक नहीं पाए और उन्होंने विक्की की खूब सराहना की। मेघना गुलजार के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘सैम बहादुर’ भारतीय फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ की लाइफ पर बेस्ड है। फिल्म की रिलीज के बाद दर्शकों के रिव्यू और रिएक्शन के लिए बने रहिए।
‘सैम बहादुर’ की रिलीज और रिव्यू
मेघना गुलजार ने फिर फिल्म की कमान संभाली है और दर्शकों के बीच सैम बहादुर रिलीज हुई है। अपने ही स्टैंडर्ड को विक्की ने कितनी टक्कर दी है, सारा खेल इसी बात का है…. यहां पढ़ें पूरी खबर
‘सैम बहादुर’ को खूब पसंद किया जा रहा है, सोशल मीडिया पर यूजर्स बाकी लोगों से भी फिल्म देखने के लिए कह रहे हैं।
Everyone go and watch Sam bahadur give this one a chance vicky kaushal will not disappoint I promise ?pic.twitter.com/KZebGhhX8j
— Sunshine (@timepasshai) December 1, 2023
‘सैम बहादुर’ की जमकर तारीफ हो रही है। कुछ लोगों का कहना है कि ये विक्की कौशल के करियर की सबसे बड़ी हिट हो सकती है।
Just Wishing #SamBahadur To Be Biggest Hit for #VickyKaushal
— яιsнι ♡ (@neelaksh143) December 1, 2023
Such a inspiring story for Youth ✨
Just in awe of hearing such wholesome praises for team and celebs
All The Best Sam Bahadur & Team pic.twitter.com/a1R38UWzDT
‘सैम बहादुर’ का शो देखकर आ रहे दर्शक अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं। लोग विक्की कौशल की एक्टिंग के साथ -साथ फातिमा सना शेख के की भी सराहना कर रहे हैं। फातिमा ने फिल्म में इंदिरा गांधी का किरदार निभाया है।
"The award is guaranteed" ???
— A ?️ (@scrappinthrough) December 1, 2023
Social media is filled with reviews like these. Here's wishing and hoping that #Samबहादुर emerges as a massive success ??#VickyKaushal #SamBahadur pic.twitter.com/Oy7cFd7MBv
विक्की कौशल की ‘सैम बहादुर’ और ‘एनिमल’ एक साथ रिलीज हुई। एनिमल को ज्यादा रिलीज के लिए ज्यादा स्क्रीन मिली हैं और सैम बहादुर के कई शोज एनिमल के आगे खाली जा रहे हैं। लेकिन फैंस का कहना है कि इस फिल्म की कहानी रणबीर कपूर स्टारर से कई गुना बेहतर है।
I won’t be surprised if Animal earns more money than Sam Bahadur cause..I hate to say it..but that’s just how our audience is!
— SNEHA JOG (@snehajog) December 1, 2023
I find it ridiculous and disgusting but unfortunately that’s the reality and the people around us.
विक्की कौशल की एक्टिंग अब तक की बेस्ट परफॉर्मेंस है। वह आंखों से सब एक्सप्रेस कर रहे हैं उन्होंने अपनी फिजीक पर बहुत मेहनत की हैष फर्स्ट हाफ में जो भी वॉर सीन दिखाए गए हैं उसका डायरेक्शन जबरदस्त है। वीएफएक्स पर अच्छा काम किया गया है।
‘सैम बहादुर’ का फर्स्ट हाफ अच्छा है। कहानी को एक रियलिस्टिक ट्रीटमेंट दिया गया है जिस वजह से ऑडियंस आसानी से इससे कनेक्ट कर पा रही है। वॉर फिल्मों में जैसे कई बार हम देखते हैं हाइपर नेशनलिज्म जैसा दिखता है। जबरदस्ती के देशभक्ति वाले डायलॉग होते हैं, यहां पर वैसा कुछ नहीं है काफी नॉर्मल और सिंपलिस्ट ट्रीटमेंट में ही सब कुछ बता दिया गया है।
‘सैम बहादुर’ को दर्शक का पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म को काफी सरल और रियल बनाया गया है।
#SamBahadur #SamBahadurReview#vickykaushal pic.twitter.com/s1QE4DekDg
— निष्कर्ष (Nishh) (@Nishkarsh1108) December 1, 2023
फिल्म में जो एक्शन सीन हैं, वह काफी रिएलिस्टिक लग रहे हैं। बैकग्राउंड स्कोर भी काफी सोलिड है।
फिल्म का ओपनिंग सीन बेहद दमदार है। फिल्म में विक्की कौशल के गेटअप से लेकर एक्टिंग तक सब दमदार है। विक्की कौशल के डायलॉग इस फिल्म में उनकी जुबान से ज्यादा आंखों से समझ आ रहे हैं।
विक्की कौशल की फिल्म ‘सैम बहादुर’ ने एडवांस बुकिंग से 3 करोड़ रुपये कमाये हैं। सैकनिल्क के आंकड़ों के मुताबिक 100 k टिकट बिके हैं।
#SamBahadur First Day Final Advance Booking Gross✅
— Sacnilk Entertainment (@SacnilkEntmt) December 1, 2023
3 Cr+
100K+ ticketshttps://t.co/vStYZ801Wm
विक्की कौशल एक बेहतरीन एक्टर हैं, लेकिन सैम बहादुर में उनकी परफॉर्मेंस काबिल-ए-तारीफ है। फैंस उनकी एक्टिंग देख हैरान रह गए हैं। उनका लुक और किरदार सभी ने फैंस का दिल जीत लिया है। ये विक्की की अब तक की बेस्ट परफॉर्मेंस बताई जा रही है।
फैंस को विक्की कौशल की फिल्म को लेकर कटरीना कैफ के रिव्यू का इंतजार था। कटरीना ने पति की फिल्म और उनकी एक्टिंग को रिव्यू दे दिया है। कटरीना के मुताबिक विक्की की ये परफॉर्मेंस याद रखी जाएगी।
फिल्म को खूब पसंद किया जा रहा है। फिल्म क्रिटिक रोहित जयसवाल ने ‘सैम बहादुर’ को 4 स्टार रेटिंग दी है।
#SamBahadurReview 4*/5 ⭐️⭐️⭐️⭐️
— Rohit Jaiswal (@rohitjswl01) November 30, 2023
BOLD – COURAGEOUS – On The Point#VickyKaushal & #MeghnaGulzar much awaited #SamBahadur is a TERRIFIC FILM, filled with moments that makes a true Indian PROUD of our INDIAN ARMY and many unsung heroes…. #SamManekshaw was such a BIG LEGEND, I… pic.twitter.com/pMmheyiHmZ
विक्की कौशल की फिल्म ‘सैम बहादुर’ को 3.5 स्टार रेटिंग मिल रही है।
#EXCLUSIVE Sam Bahadur Movie Review:
— Box Office Worldwide (@BOWorldwide) November 30, 2023
Vicky Kaushal Gives Performance Of Lifetime In A Biopic Of True Patriot!
Critic Rating: 3.5/5
Box Office Rating: 3/5
Link to read: https://t.co/guqJBHlT3Q#VickyKaushal #SamBahadur #MeghnaGulzar #SanyaMalhotra #FatimaSanaSheikh… pic.twitter.com/3ziCC7tnjh
सैम बहादुर की स्क्रीनिंग पर शहनाज गिल पहुंची थीं। उन्होंने फिल्म की जमकर तारीफ की है।
Shehnaaz papped with Varun Sharma after the screening of vicky kaushal's Sam bahadur#ShehnaazGill pic.twitter.com/1pBr9Ppth6
— _.shehnaazislove._ (@Nehasanafan) November 30, 2023
‘सैम बहादुर’ से जुड़े लाइव अपडेट यहां पढ़ें।
