विक्की कौशल की फिल्म ‘सैम बहादुर’ 1 दिसंबर को रणबीर कपूर स्टारर ‘एनिमल’ के साथ रिलीज हुई थी। जहां एक तरफ Animal 8 दिनों में 360 करोड़ से अधिक का बिजनेस कर चुकी है, वहीं Sam Bahadur अब तक 50 करोड़ भी नहीं कमा पाई है। पहले हफ्ते के बाद ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर संघर्ष करती नजर आ रही है। फिल्म के वीकडे बिजनेस में भारी गिरावट देखी गई।
सैकनिल्क की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ‘सैम बहादुर’ ने आठवें दिन भारत में लगभग 3.25 करोड़ रुपये की कमाई की है। जिसके बाद इसका कुल कलेक्शन 42.05 करोड़ रुपये हो गया है। ‘सैम बहादुर’ की शुक्रवार को कुल मिलाकर 28.17% हिंदी ऑक्यूपेंसी रही। फिल्म ने पहले दिन 6.25 करोड़ का बिजनेस किया था। दूसरे दिन फिल्म ने 9 करोड़ कमाये और तीसरे दिन सबसे अधिक कमाई करते हुए फिल्म का कलेक्शन 10.3 करोड़ रहा।
चौथे दिन फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में भारी गिरावट देखने को मिली। इस दिन Sam Bahadur ने 3.5 करोड़ का बिजनेस किया। इसके बाद ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नहीं उठ पाई। तब से लेकर अब तक फिल्म 3 करोड़ के आसपास ही कमा रही है।
पांचवें दिन भी फिल्म ने 3.5 करोड़ रुपये का बिजनेस किया। छठे दिन फिल्म ने 3.3 करोड़ रुपये कमाये, सातवें दिन भी इसने 3.03 करोड़ कमाये और आठवें फिल्म ने 3.28 करोड़ का बिजनेस किया। बता दें कि ये फिल्म 55 करोड़ के बजट में तैयार की गई है, लेकिन लागत की रमक तक चुकाने के लिए भी इसे काफी संघर्ष करना पड़ रहा है।
इस फिल्म का निर्देशन मेघना गुलजार ने किया है। Sam Bahadur में विक्की कौशल ने भारत के पहले फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ की भूमिका निभाई है। विक्की के अलावा फिल्म में सान्या मल्होत्रा हैं, जिन्होंने सैम की पत्नी सिल्लू मानेकशॉ की भूमिका निभाई है। इसमें फातिमा सना शेख भी हैं और वह भारत की पूर्व पीएम इंदिरा गांधी के किरदार में नजर आ रही हैं।