Sam Bahadur Box Office Collection: विक्की कौशल स्टारर फिल्म (Vicky Kaushal) ‘सैम बहादुर’ (Sam Bahadur) vs 1 दिसंबर, 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक दी। इसे रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ के साथ रिलीज किया गया था और दोनों ही फिल्मों में बॉक्स ऑफिस पर अच्छी खासी टक्कर देखने के लिए मिली। विक्की की फिल्म की रफ्तार बॉक्स ऑफिस कछुए के चाल जैसी रही, लेकिन धीरे-धीरे ही सही मूवी ने 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। 17वें दिन की कमाई के बाद इसने इस आंकड़े को पार किया है। इस जानकारी को खुद एक्टर ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।
विक्की कौशल ने इंस्टाग्राम पर ‘सैम बहादुर’ का पोस्टर शेयर किया है। इसे शेयर कर उन्होंने फिल्म के 100 करोड़ के क्लब में एंट्री का ऐलान किया है। उन्होंने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, ‘फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जीत दर्ज कर ली है। ये गर्व का पल है। हम आभारी हैं।’ वहीं, अगर ‘सैम बहादुर’ के 17वें दिन के कलेक्शन के बारे में बात की जाए तो सैकनिल्क के शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक फिल्म ने तीसरी रविवार को 5.25 करोड़ का बिजनेस किया है, जिसके बाद इसका वर्ल्डवाइड कलेक्श 100 करोड़ के पार पहुंच गया है।
‘सैम बहादुर’ 100 करोड़ कमाने वाली बनीं विक्की कौशल की चौथी फिल्म
आपको बता दें कि ‘सैम बहादुर’ विक्की कौशल की चौथी फिल्म है, जिसे बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार किया है। इससे पहले ‘राजी’ (195 करोड़), ‘उरी- द सर्जिकल स्ट्राइक’ (341.75 करोड़), ‘जरा हटके जरा बचके’ (115 करोड़) ने 100 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर इतिहास रचा था। अब विक्की के करियर की ब्लॉकबस्टर फिल्मों की लिस्ट में ‘सैम बहादुर’ भी शामिल हो गई है।
‘एनिमल’ से रही बॉक्स ऑफिस पर टक्कर
आपको बता दें कि विक्की कौशल और रणबीर कपूर की फिल्म के बीच टक्कर देखने के लिए मिली है। दोनों ही फिल्मों को एक ही दिन 1 दिसंबर, 2023 को रिलीज किया गया था। वहीं, ‘एनिमल’ के कलेक्शन की बात की जाए तो मूवी ने 17 दिन में इंडिया में 500 करोड़ और वर्ल्डवाइड 800 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर लिया है। जबकि इसका बजट 100 करोड़ है और विक्की की फिल्म का बजट 40 करोड़ बताया जा रहा है।