Crime Thriller Movies On Sonyliv: ओटीटी के हर एक प्लेटफॉर्म पर आपको फिल्म और सीरीज की भरमार देखने को मिल जाएंगी। फिर चाहे वो नेटफ्लिक्स हो या फिर प्राइम वीडियो और सोनी लिव। मेकर्स सभी मूवीज को सिनेमाघरों में रिलीज करने के बाद लगभग डिजिटल प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम करते ही करते हैं। इसके साथ ही कुछ फिल्में तो ऐसी भी होती हैं, जिन्हें सिर्फ ओटीटी पर ही रिलीज किया जाता है। ऐसे में अगर आप भी घर बैठे ओटीटी पर मूवीज देखना पसंद करते हैं, तो चलिए आपको बताते हैं 5 बेस्ट क्राइम थ्रिलर फिल्मों के बारे में, जिन्हें आपको एक बार तो जरूर देखना चाहिए।

सैल्यूट (Salute)

दुलकर सलमान, डायना पेंटी स्टारर फिल्म ‘सैल्यूट’ का निर्देशन रोशन एंड्रयूज ने किया है। इस मूवी की रिलीज से पहले काफी बवाल हुआ था, जिसके बाद एक्टर ने इसे सिनेमाघरों की बजाय सीधा ओटीटी पर रिलीज करने का फैसला किया था। इसकी कहानी के बारे में बात करें, तो फिल्म में उनके किरदार को एक अजीब केस मिलता है, जिसे सुलझाने के लिए वो पूरी जी-जान से लगा देते हैं। दर्शक इस मूवी को ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर आसानी से देख सकते हैं।

OTT Adda: लंबा इंतजार 2025 में हो जाएगा खत्म, ‘पंचायत 4’ से ‘मटका किंग’ तक, इस साल ये 8 वेब सीरीज ओटीटी पर मचाएंगी धमाल

थित्तम इरांडु (Thittam Irandu)

साल 2021 में रिलीज हुई ये एक क्राइम थ्रिलर फिल्म है, जिसे विग्नेश कार्तिक ने लिखा और निर्देशित किया है। यह कोरियाई फिल्म रेनबो आइज (2007) पर आधारित है। इसका निर्माण दिनेश कन्नन के सिक्सर एंटरटेनमेंट और विनोद कुमार के मिनी स्टूडियो ने किया है। फिल्म में ऐश्वर्या राजेश हैं, जबकि पावेल नवगीथन, सुभाष सेल्वम, गोकुल आनंद, अनन्या रामप्रसाद, मुरली राधाकृष्णन और सुभाष सेल्वम भी मुख्य भूमिकाओं में हैं।

इसकी कहानी आपको एक पुलिस अधिकारी अथिरा को अपनी सबसे अच्छी दोस्त के लापता होने के मामले की जांच करनी पड़ती है। मामला तब बहुत रहस्यमयी हो जाता है जब उसे संदेह होता है कि उसकी दुर्घटना को फर्जी बताया गया है और उसकी हत्या की गई है।

पोर थोजील (Por Thozhil)

सरथ कुमार, अशोक सेल्वन और निखिला विमल अभिनीत इस ब्लॉकबस्टर फिल्म को लोगों ने काफी पसंद किया था। इसमें भी दर्शकों को एक पुलिस ऑफिसर की कहानी देखने को मिलती है, जिसे अपने काम में सफल होने के लिए साहस दिखाना होगा और अपने डर पर काबू पाना होगा। इसके साथ ही उसे दूसरे वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के साथ मिलकर एक सीरियल किलर को पकड़ना होगा। इसे भी सोनी लिव पर देखा जा सकता है।

कोबरा (Cobra)

चियान विक्रम की फिल्म कोबरा में लोगों को देखने को मिलता है कि कैसे मधियाझगन उर्फ ​​माधी (चियान विक्रम) एक प्रतिभाशाली गणितज्ञ है, लेकिन इसके साथ ही वह हत्यारा भी है। वह इतनी सफाई से हत्या करता है कि किसी तरह का कोई सबूत नहीं छोड़ता। इसके साथ ही आगे क्या होता है ये तो मूवी देखने के बाद ही पता चलने वाला है। इसे भी सोनी लिव पर देखा जा सकता है।

कैथी (Kaithi)

कैथी साउथ की भारी भरकम कमाई करने वाली फिल्म में से एक है। इस क्राइम थ्रिलर फिल्म को लोगों ने काफी पसंद किया, जिसे अब सोनी लिव पर देखा जा सकता है। कार्थी और अर्जुन दास स्टारर इस फिल्म की कहानी लोगों को काफी अच्छी लगने वाली है, जिसमें आपको हर एक सीन में भर भर के सस्पेंस देखने को मिलेगा।

OTT Adda: Netflix पर होने जा रहा है बड़ा धमाका, 2025 में आएगा Squid Game 3 समेत इन बेहतरीन थ्रिलर सीरीज़ का सीक्वल