सलमान खान के रियैलिटी शो दस का दम का सीज़न फिनाले नज़दीक है। ये शो एक स्पेशल एपिसोड के साथ खत्म होगा जिसमें शाहरूख खान भी नज़र आएंगे। हाल ही में इस एपिसोड की शूटिंग के लिए शाहरूख दस का दम के सेट पर पहुंचे। इसी दिन मशहूर कॉमेडियन सुनील ग्रोवर का जन्मदिन भी था। इस एपिसोड की शूटिंग के दौरान सुनील ने केक काटकर शाहरूख और सलमान के साथ अपना बर्थ डे सेलेब्रेट किया।

इससे पहले बॉलीवुड के ये दो मेगास्टार्स पिछले साल आई फिल्म ट्यूबलाइट में दिखाई दिए थे। सलमान खान की फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ को खास सफलता हासिल नहीं हुई थी। इस साल भी शाहरूख खान की फिल्म ‘ज़ीरो’ के टीज़र में शाहरूख के साथ सलमान नज़र आए थे। गौरतलब है कि आनंद एल राय की फिल्म ज़ीरो से शाहरूख को काफी उम्मीदें हैं और इस फिल्म में कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा जैसे सितारे भी लीड भूमिका में है।

माना जा रहा है कि फिनाले एपिसोड में सुनील ग्रोवर भी दिखाई देंगे। सुनील, सलमान खान की मल्टीस्टारर फिल्म भारत में भी एक अहम रोल निभा रहे हैं। वे सलमान के दोस्त का किरदार निभा रहे हैं लेकिन उनके किरदार के बारे में ज़्यादा डिटेल्स सामने नहीं आ पाई हैं।  सलमान खान की इस फिल्म में सुनील ग्रोवर के अलावा तब्बू, दिशा पाटनी, कैटरीना कैफ, शशांक अरोड़ा जैसे सितारे नज़र आएंगे। ये फिल्म अगले साल ईद पर रिलीज़ होगी। हाल ही में इस फिल्म से प्रियंका चोपड़ा अलग हो गईं थीं, उन्होंने ऐन वक्त पर एक हॉलीवुड फिल्म के लिए सलमान की इस फिल्म को छोड़ दिया था। अफवाह का बाज़ार गर्म था कि प्रियंका ने इस फिल्म को निक जोनास के साथ सगाई के चलते छोड़ा है लेकिन बाद में ये साफ हो गया था कि उन्होंने इस फिल्म को एक हॉलीवुड फिल्म के लिए छोड़ा है। इसके बाद ही फिल्म के निर्देशक अली अब्बास जफर ने कैटरीना कैफ को अप्रोच किया था और कैटरीना ने इस फिल्म से जुड़ने का ऐलान किया था।

Gold actress, gold actress mouni roy, mouni roy in Bulgaria, mouni roy enjoying waterfall in bulgaria, mouni roy pictures, entertainment news, bollywood news, television news, bollywood news, television news, entertainment news, bollywood news, television news, entertainment news, bollywood news, television news, bollywood news, television news, entertainment news, bollywood news, television news

https://www.jansatta.com/entertainment/