एक्ट्रेस सोमी अली खान लगातार सलमान खान को लेकर नए-नए दावे करती रहती हैं। चाहे वो लॉरेंस बिश्नोई के साथ सलमान खान की दुश्मनी हो या खुद के साथ उनका रिलेशन। जी हां! सोमी अली और सलमान खान 90 के दशक में बॉलीवुड के चर्चित कपल थे, दोनों साथ में रहते थे लेकिन इनका रिश्ता बुरे नोट पर खत्म हुआ था। हाल ही में रेडिट पर आस्क मी एनिथिंग के दौरान सोमी ने दबंग एक्टर के वन नाइट स्टैंड को लेकर खुलासा किया, साथ ही बिश्नोई को बॉलीवुड का दाऊद बताया।

सलमान ने किए थे 8 वन नाइट स्टैंड?

सोमी ने कहा कि जब सलमान खान उनके साथ थे, तब उन्होंने 8 वन नाइट स्टैंड किए थे। एक रेडिट यूजर ने सोमी से पूछा कि उन्होंने बॉलीवुड क्यों छोड़ा? इस सवाल पर सोमी ने कहा, “क्योंकि मैं सलमान के एक नहीं बल्कि 8 वन नाइट स्टैंड से तंग आ गई थी। इसके अलावा, मैं रोज-रोज के फिजिकल और वर्बल अब्यूज भी नहीं झेल सकती थी।” सोमी ने कहा कि उन्होंने सलमान खान को तब छोड़ा जब उनकी लाइफ में ऐश नाम की नई लड़की आई।

सलमान के बारे में और बात करते हुए सोमी ने कहा कि बॉलीवुड प्रोजेक्ट्स के लिए उनसे कई बार कॉन्टैक्ट किया गया, लेकिन एक्स बॉयफ्रेंड ने उन्हें इस डर से वापस लौटने से रोक दिया कि वो उन्हें बेनकाब कर देंगी।

सलमान के ली थी बॉलीवुड में एंट्री

सोमी ने बताया कि उन्होंने केवल सलमान खान के कारण बॉलीवुड में एंट्री की थी, क्योंकि उन्हें खान पर क्रश था। सोमी ने कहा, “मैं वहां एक्टिंग करने नहीं गई थी। मैं एक स्टूपिड टीन क्रश के चलते वहां गई।”

बिश्नोई को बताया दाऊद

लॉरेंस बिश्नोई के साथ सलमान के विवाद का जिक्र करते हुए सोमी अली ने बिश्नोई को बॉलीवुड का दाऊद और छोटा शकील बताया है। हालांकि सोमी ने ये भी कहा कि सलमान खान की जान को किसी तरह का खतरा नहीं होना चाहिए। सोमी ने कहा, “मैं मौत की सजा और हत्या का विरोधी हूं, चाहे वह सलमान हो या सड़क पर कोई अजनबी। मुझे सलमान की परवाह नहीं है, असल में मैं उसे बर्दाश्त नहीं कर सकती, लेकिन मैं उसकी हत्या नहीं चाहती क्योंकि मैं शांतिवादी और गांधी की फॉलोवर हूं।”

बता दें कि सोमी अली ने लॉरेंस बिश्नोई से उसका नंबर मांगा था और बात करने की इच्छा जाहिर की थी और अब उसकी तुलना दाऊद से की है। खबर को पूरा पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…