Salman Khan wishes on Teachers Day 2019: बॉलीवुड के दबंग खान सलमान ने गणेश चतुर्थी के बाद अब टीचर्स डे पर भी एक तस्वीर शेयर की है। तस्वीर में वह अपने पिता सलीम खान के साथ हैं। लेकिन असली बात उस तस्वीर के साथ लिखे कैप्शन में है। उन्होंने टीचर्स डे पर अपने सभी स्कूल टीचर्स और घर पर गुरुओं से सॉरी बोला है। सॉरी बोलने की वजह भी लिखते हुए सलमान ने लिखा है कि वह बेस्ट स्टूडेंट कभी नहीं बन पाए इसलिए सॉरी। इसके बाद उन्होंने आगे लिखा कि मेरे सभी टीचर स्वस्थ रहें।

आपको बता दें कि सलमान खान पढ़ाई के मामले में बहुत अच्छे नहीं थे। उन्होंने मुंबई के St. Stanislaus High School से पढ़ाई पूरी की थी। वह स्कूल अपने दोनों भाई अरबाज खान और सोहेल खान के साथ ही पढ़ने जाते थे। इसके बाद उन्होंने मुंबई के सेंट जेवियर्स कॉलेज में पढ़ने के लिए एडमिशन लिया पर कॉलेज की पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी। आपको बता दें कि बीच पढ़ाई में ही सलमान ने असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम शुरू कर दिया था।

सलमान खान को पढ़ने में भले ही मन न लगता हो लेकिन उन्होंने समाज सेवा के तहत स्लम्स के बच्चों की पढ़ाई का बड़ा खर्च जरूर उठाया हुआ है। भाईजान बिइंग ह्यूमेन नामक संस्था के जरिए बच्चों की पढ़ाई में मदद करते हैं।

वहीं सुपर 30 के अभिनेता हृतिक रोशन ने भी ट्वीट करते हुए अपने पिता राकेश रोशन को हैप्पी टीचर्स डे ​बोला। उन्होंने लिखा कि आपने मुझे अच्छा इंसान, पिता, बेटा, एक्टर और फ्रेंड बनाया।