Salman Khan Shoot Weekend Ka Vaar: एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद से ही बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान सुर्खियों में बने हुए हैं। अब बाबा की मौत के 6 दिन बाद अभिनेता को फिर जान से मारने की धमकी मिली है। धमकी भरा मैसेज भेजने वाला शख्स खुद को लॉरेंस गैंग का मेंबर बता रहा है। हालांकि, लगातार मिल रही धमकियों के बावजूद भी दबंग खान ने अपनी प्रोफेशनल कमिटमेंट को पूरा करने का फैसला किया है।
दरअसल, पिछले काफी समय से यह खबरें आ रही थी कि सलमान खान ‘बिग बॉस 18’ के वीकेंड का वार शूट नहीं करेंगे, लेकिन अब बिग बॉस के फैन पेज बिग बॉस तक की खबर के मुताबिक, अभिनेता वीकेंड का वार शूट करने के लिए बिग बॉस 18 के सेट पर पहुंच गए हैं।
ऐसे शूट होगा वीकेंड का वार
बता दें कि सलमान यह शूट कड़ी सिक्योरिटी के साथ करने वाले हैं। आजतक में छपी खबर के अनुसार, अभिनेता बीती रात टाइट सिक्योरिटी के बीच सेट पर पहुंचे थे, जहां सेट पर उनके लिए कंपाउंड बनाए गए हैं और उन्हीं में उन्हें रहना होगा। इसकी शूटिंग शुक्रवार को शुरू होगी और ‘सिकंदर’ की टीम ने प्रोडक्शन और चैनल के साथ मिलकर सब कॉर्डिनेट किया, ताकि सब स्मूथ मूवमेंट रहे।
आउटसाइडर को नहीं आने की इजाजत
सिर्फ इतना ही नहीं, सलमान खान के साथ उनकी पर्सनल सिक्योरिटी और Y+ सिक्योरिटी के लोग मौजूद होंगे। ऐसे में उनके आस-पास तकरीबन 60 से भी ज्यादा लोग होंगे। यहां तक कि सलमान के कंपाउंड में किसी आउटसाइडर को आने की इजाजत नहीं होगी।
लोगों ने की सलमान खान की तारीफ
यह खबर सुनने के बाद सलमान खान के फैंस ने उनकी तारीफ की है। एक यूजर ने लिखा है कि सलमान खान के सेट पर आने के साथ ही इस वीकेंड का वार को लेकर उम्मीदें बढ़ गई हैं। दूसरे यूजर ने लिखा कि सलमान सेट पर वापस आ रहे हैं।

शो में कंटेस्टेंट की क्लास लगाएंगे एक्टर
वीकेंड का वार में आने के साथ ही एक बार भी सलमान खान शो में मौजूद सभी कंटेस्टेंट्स की क्लास लगाते हुए नजर आने वाले हैं। ऐसे में कुछ लोगों का मानना है कि एक्टर अविनाश को सपोर्ट कर सकते हैं। वहीं, वह अन्य कंटेस्टेंट्स को भी समझाते हुए दिखाई दे सकते हैं।