सुपरस्टार सलमान खान ने बॉलीवुड में कई न्यूकमर्स को ब्रेक दिया है और इस बार वे अपने एक बेहद करीबी शख़्स के बेटे को लॉन्च करने जा रहे हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, सलमान शेरा के बेटे को लॉन्च करने जा रहे हैं। सलमान ने हाल ही में शेरा के बीस साल के बेटे की तारीफ की थी। सलमान ने कहा था कि अपने लुक्स और पर्सनैलिटी की वजह से वो अभी से ही काफी आगे है। 20 साल की उम्र में वो बेहद फोक्स्ड है और मेहनती है। वहीं उत्साहित शेरा ने कहा कि ये सच है कि भाई मेरे बेटे को बॉलीवुड में लॉन्च करने जा रहे हैं। ये बेहद शानदार है। अगर उन्होंने मेरे बेटे को लॉन्च करने का फैसला किया है तो उन्होंने कुछ तो मेरे बेटे में देखा ही होगा। वहीं जब इस फिल्म के बजट और प्रोडक्शन के बारे में बात की गई तो शेरा ने कहा कि चीज़ें अभी चल रही हैं और मैं अभी इस बारे में कुछ नहीं कह सकता।

गौरतलब है कि सलमान ने कई कलाकारों को लॉन्च किया है। इनमें से कुछ एक्टर्स बॉलीवुड में अपनी छाप छोड़ने में सफल रहे तो कुछ कई प्रयासों के बाद भी बॉलीवुड में अपना मकाम हासिल नहीं कर सके। सलमान खान अपने प्रोडक्शन हाउस से अपने जीजा यानि आयुष शर्मा को लॉन्च करने जा रहे हैं। सलमान ने आदित्य पंचोली के बेटे सूरज पंचोली को भी सपोर्ट किया था लेकिन सूरज अपनी फिल्म से लोगों के बीच जगह बनाने में नाकामयाब रहे। सलमान ने शेरा के साथ भी एक डांस-सॉन्ग सीक्वेंस के लिए फिल्म बॉडीगार्ड में स्पेशल अपीयरेंस किया था। शेरा इस फिल्म में सलमान खान के साथ नज़र आए थे। इस फिल्म में कैटरीना कैफ भी लीड रोल में थी।