वरुण धवन एक बार फिर से स्क्रिन पर जुड़वा का जादू बिखरने के लिए तैयार हैं। उनके पिता डेविड धवन ने 1997 में सलमान खान, करिश्मा कपूर औपर रंभा के साथ इस फिल्म को बनाया था। जो उस समय की ब्लॉकबस्टर हिट साबित हुई थी। फिल्म निर्देशक डेविड एक बार फिर से अपने बेटे वरुण धवन, जैकलीन फर्नांडिज और तापसी पन्नू के साथ जुड़वा 2 बना रहे हैं। इस फिल्म में सलमान और करिश्मा एक कैमियो में दिखेंगे। वहीं अब एक लीडिंग टैब्लॉयड की खबर के अनुसार भाईजान इसमें ऊंची है बिल्डिंग या फिर टन टना टन पर डांस करते हुए नजर आएंगे।

फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने टैब्लॉयड को बताया- फैंस को एक बार फिर से ओरिजनल मूमेंट देने के लिए सलमान खान को उनके ही गाने पर डांस करते हुए दिखाया जाएगा। लेकिन अभी तक यह तय करना बाकी है कि दोनों में से कौन से गाने में सुल्तान डांस करते हुए नजर आएंगे। इस गाने में जुड़वा 2 की नई कास्ट भी नजर आएगी। अप्रैल में तापसी और वरुण को 40 दिन के यूके शेड्यूल पर जाना है। वहां से लौटने के बाद मुंबई स्टुडियो में इस गाने की शूटिंग होगी। वरुण ने टैब्लॉयड को बताया- यह एक सरप्राइज है और इसे सरप्राइज ही रहने दीजिए। लोग इससे खुश होंगे। मैं बस इतना कहना चाहता हूं कि हम अभी इसपर काम कर रहे हैं। हम सभी इस बात को जानते हैं कि यह बहुत बड़ी जिम्मेदारी है और हम अपनी तरफ से बेस्ट करने की पूरी कोशिश करेंगे।

प्रोफेशनल तौर पर वरुण अपने पिता के साथ मैं तेरा हीरो के बाद दूसरी फिल्म में काम कर रहे हैं। वरुण ने कहा- मेरे पिता ने मुझे इसलिए लॉन्च नहीं किया क्योंकि उन्होंने कभी किसी को लॉन्च नहीं किया और वो मेरे लिए इसे अपवाद नहीं बनाना चाहते थे। उन्होंने मुझे मैं तेरा हीरो के लिए इसलिए चुना क्योकि मेरी फिल्म ने अच्छा बिजनेस किया था।

मेरी आठ फिल्मों के अच्छा बिजनेस करने की वजह से वो मेरे साथ दूसरी फिल्म में काम कर रहे हैं। इस तरह से मेरा परिवार सोचता है। बढ़ते हुए मैंने अपने पिता को करियर के उतार चढ़ाव से गुजरते हुए देखा है। मैं उनकी इज्जत करता हूं। 29 सितंबर 2017 को जुड़वा 2 रिलीज होगी।