लगता है जल्द सलमान खान की शादियों की सालों पुरानी चर्चा पर विराम लग सकता है। पिछले काफी समय से सलमान का नाम रोमानियन ब्यूटी यूलिया के साथ जोड़ा जा रहा है। दोनों की शादी करने की खबर भी पिछले दिनों मीडिया में छाई रही। अब कुछ बॉलिवुड वेबसाइट ने सलमान के यूलिया संग शादी की डेट तक की घोषणा कर दी है। अगर इन रिपोर्ट्स की मानें तो सलमान खान अपनी गर्लफ्रेंड यूलिया संग 27 दिसंबर को शादी करने जा रहे हैं।
Read Also: पांच वजह जो सलमान-यूलिया को बनाती हैं एक दूसरे के लिए परफेक्ट
सलमान खान का बर्थडे भी 27 दिसंबर है। तो बस पूरा परिवार इस दिन की खुशी दोगुनी कर देना चाहता है। हालांकि इस पूरे मसले पर ऑफिशियल घोषणा की इंतजार करना होगा। मीडिया में यह भी चर्चा बनी हुई है कि शादी की तैयारियों के चलते ही सलमान खान पनवेल में हेयर ट्रांसप्लांट सर्जरी ट्रीटमेंट ले रहे हैं।
Read Also: सलमान खान के साथ पहली बार नजर आने के बाद सामने आईं एक्स हसबैंड के साथ लूलिया वंतुर की
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लूलिया की यह दूसरी शादी होगी। उनके पहले पति का नाम मोगा है। साल 2011 में दोनों अलग हो चुके हैं। लूलिया खान परिवार की हर एक पार्टी, फंक्शन और समारोह में लगातार शामिल होती रही हैं। हाल ही में उन्हें सलमान खान की मूवी सुल्तान की शूटिंग के दौरान सेट पर देखा गया था।
Read Also: जब सलमान-यूलिया को डांस फ्लोर पर ले गए अभिषेक बच्चन, हेजल संग युवराज भी खूब थिरके