इंडियन टेलीविजन का लोकप्रिय रिएलिटी शो ‘बिग बॉस’ कई सालों से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। शुरुआत के कुछ सीजन छोड़कर सलमान खान ही इसे होस्ट करते आ रहे हैं और हर बार कहा जाता है कि वो अब शो को होस्ट नहीं करेंगे, मगर अंत में वो अपने फैंस के लिए ‘बिग बॉस’ के साथ लौट आते हैं। वो हर वीकेंड का वार में कंटेस्टेंट्स के साथ बात करते हैं और उनकी कमियां बताने के साथ-साथ लताड़ भी लगाते हैं। कई बार उन्हें पक्षपात करने वाला होस्ट कहा जाता है, वहीं कुछ इसके लिए मेकर्स को जिम्मेदार ठहराते हैं। अब शो के प्रोड्यूसर ने इस पर खुलकर बात की है, साथ ही सलमान खान की करोड़ों की फीस के बारे में भी बताया है।

इंडिया टुडे के साथ एक खास बातचीत में, ‘बिग बॉस 19’ के निर्माता, बनिजय एशिया और एंडेमोलशाइन इंडिया के ऋषि नेगी ने लंबे समय से चली आ रही उस फैन थ्योरी पर बात की, जिसके अनुसार सुपरस्टार होस्ट को वीकेंड का वार के मंच पर आने से पहले मेकर्स द्वारा ब्रीफ या गाइड किया जाता है। नेगी ने बताया कि सलमान अपनी रोल को गंभीरता से लेते हैं और पूरी प्रक्रिया में पूरी तरह से शामिल रहते हैं।

नेगी के अनुसार, सलमान खान हर हफ्ते के ड्रामा को देखने की पूरी कोशिश करते हैं। उन्होंने बताया, “सलमान एपिसोड देखने की कोशिश जरूर करते हैं।” उन्होंने आगे कहा कि जब वो रोजाना नहीं देख पाते, तो वीकेंड पर टीम के साथ बैठकर एक-दो घंटे की खास-खास फुटेज देखते हैं। इन सेशन के दौरान, वह घर के सबसे अहम पलों जैसे बहस या इमोशनल ब्रेकडाउन की समीक्षा करते हैं, उसके बाद होस्ट की कुर्सी संभालते हैं।

यह भी पढ़ें: ‘सुनीता को ये सब बोलने की…’, गोविंदा ने सुर्खियों में आने के लिए फैलाई तलाक की खबरें? हनीफ जावेरी का दावा

नेगी ने बताया कि टीम ये सुनिश्चित करती है कि सलमान खान फुटेज खुद देखें, ताकि वीकेंड से पहले उन्हें पूरी तरह से सब समझ आ जाए। एक बार जब वो समझ जाते हैं, तो इसके बारे में बात की जाती है। नेगी ने बताया कि सलमान सही और गलत के बारे में अपनी राय खुद बनाते हैं और टीम शूटिंग पर जाने से आपस में बात करती है, जिसके बाद वीकेंड का वार शूट होता है।

निर्माता ने बताया कि सलमान अक्सर अपने दोस्तों और परिचितों से भी शो के बारे में सुनते हैं जो नियमित रूप से शो देखते हैं, जिससे उन्हें दर्शकों की भावनाओं का अंदाजा होता है। नेगी ने बताया कि सलमान घर के अंदर और प्रतियोगियों के साथ होने वाली हर चीज़ में गहराई से जुड़े रहते हैं। उन्होंने आगे कहा कि वीकेंड के एपिसोड सलमान के नजरिए को निर्माताओं की सोच और दर्शकों की निरंतर प्रतिक्रिया के साथ मिलाकर तैयार किए जाते हैं।

यह भी पढ़ें: ‘तू बाहर तो निकल, तुझे कोर्ट…’, अभिषेक बजाज ने कहा दादी अम्मा तो कुनिका ने दी लीगल एक्शन लेने की धमकी
 
सलमान खान की फीस को लेकर हर सीजन में अलग-अलग आंकड़े सामने आते हैं। अब नेगी से पूछा गया कि क्या सलमान खान पर सीजन 150-200 करोड़ फीस लेते हैं। इस पर उन्होंने कहा, “वो कॉन्ट्रैक्ट सलमान और जियो सिनेमा के बीच है, इसलिए मैं उसमें शामिल नहीं हूं। लेकिन जो भी राशि है, वो हर पैसे के हकदार हैं। मेरे लिए तो बस इतना काफी है कि वो हर वीकेंड हमारे साथ हैं।”