दिवाली पर रिलीज हुई फिल्म ‘टाइगर 3’ बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। फिल्म के कलाकार – सलमान खान, कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी ने 17 नवंबर को मुंबई के एक मल्टीप्लेक्स में फिल्म की स्क्रीनिंग में फैंस के साथ बातचीत की। इस दौरान सलमान खान अपने कूल अंदाज में नजर आए। उनका एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह कटरीना कैफ के फैन को विक्की कौशल के नाम की धमकी देते नजर आ रहे हैं।
जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें सलमान खान को फैन द्वारा लाई गई किसी चीज के बारे में बात करते हुए देखा जा सकता है। वह फैंस की भीड़ में किसी से कहते दिख रहे हैं, “लोग लेकर आते हैं, मुझको लगा तू कटरीना के लिए लेकर आया है। लेकिन बहुत लंबा चौड़ा है, बहुत मारेगा तेरेको।” हालांकि सलमान खान ने विक्की कौशल का नाम नहीं लिया, लेकिन उनका इशारा कटरीना के पति की तरफ था।
आपको बता दें कि फिल्म की इस स्क्रीनिंग में फैंस की भार भीड़ थी। इस दौरान सलमान खान ने फिल्म की ओपनिंग डे की कमाई पर भी बात की। उन्होंने कहा, “बहुत अच्छी बात है कि आप सब को ये फिल्म अच्छी लगी। ये बहुत अच्छी बात है कि आप सब यहां हैं और ये फिल्म देखने वाले हैं। मैं सोच रहा था इतने सारे लोग यहां है। फिर थिएटर में कौन है? फिर पैसे देकर फिल्म देखने कौन जा रहा है?”
सलमान ने वर्ल्ड कप के बारे में बात करते हुए कहा, “यह आश्चर्यजनक है क्योंकि विश्व कप भी चल रहा है। इंडिया धड़ा धड़ मारे जा रहा था। भारत ने हर मैच जीता है और यह तब है जब हम ‘टाइगर 3’ लेकर आए हैं। इसलिए, हमारा कलेक्शन बहुत अच्छा है। इंशाअल्लाह, भारत फाइनल जीतेगा और फिर, हर कोई सिनेमाघरों में (टाइगर 3 देखने के लिए) आएगा।” सलमान खान ने क्रिकेट को भारत का एक धर्म बताया है। सलमान ने पूछा उनके अलावा ऐसा कोई है जो क्रिकेट नहीं देखता है।
फिल्म को दिवाली के एक दिन रिलीज किया गया था। बावजूद इसके फिल्म ने 44.50 करोड़ का बिजनेस किया। इसके बारे में बात करते हुए सलमान ने मजाकिया अंदाज में कहा, “यह दिवाली के दिन रिलीज हुई और फिर भी इसने 43 करोड़ का कलेक्शन किया। कोई घर पे परिवार के साथ बैठकर पूजा पाठ कर रहा था?”
