आमिर खान और अमिताभ बच्चन की फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान की हिरोइन को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहा है। इस फिल्म की हिरोईन अभी तक फाइनल नहीं हुई है, लेकिन कई एक्ट्रेसेज का नाम इसके लिए सामने आ रहा है। वहीं आमिर ने इसके लिए तैयारियां करना शुरू कर दिया है। वाणी कपूर से लेकर फातिमा सना शेख और परिणाति चोपड़ा, आलिया से लेकर श्रद्धा कपूर तक के नामों पर अटकलें जारी हैं। जहां एक तरफ माना जा रहा है कि वाणी और आलिया के बीच सीधी लड़ाई है। वहीं अब इसमें कैटरीना कैफ का नाम भी जुड़ गया है। जी हां आपने बिल्कुल ठीक सुना।
ठग्स ऑफ हिंदोस्तान की रेस में कैटरीना कैफ भी जुड़ गई हैं। इस प्रोजेक्ट से जुड़े सूत्र ने बॉलीवुड लाइफ को बताया कि सलमान खान चाहते हैं कि कैटरीना कैफ फिल्म में आमिर खान के अपोजिट काम करें। उन्होंने धूम 3 की एक्ट्रेस का नाम सुझाव के तौर पर प्रोडक्शन हाउस को दिया है। उन्हें लगता है कि टाइगर जिंदा है के बाद ठग्स ऑफ हिंदोस्तान कैटरीना के लिए एकदम परफेक्ट फिल्म होगी। दोनों ही फिल्में उनके करियर को ग्रोथ देंगी और यही एक्टर चाहते हैं। हालांकि अंतिम निर्णय आदित्य चोपड़ा और आमिर खान के हाथों में है। जो फैसला लेंगे कि कौन सी एक्ट्रेस फिल्म का हिस्सा बनेगी।
बता दें कि सलमान खान और कैटरीना कैफ इन दिनों आॅस्ट्रेलिया में टाइगर जिंदा है कि शूटिंग कर रहे हैं। कुछ दिनों पहले आॅस्ट्रेलिया शूट की दौरान की तस्वीरें सामने आई थीं। दोनों के फैन्स को सलमान और कैटरीना की तस्वीर का इंतजार है। मगर सलमान खान ने अपने फैन्स के इस इंतजार को खत्म करते हुए कैटरीना और अपनी एक तस्वीर शेयर की है। सलमान ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है बैक टू गैदर, इन टाइगर जिंदा है। इस तस्वीर में सलमान कैटरीना की आंखों में देख रहे हैं।
तस्वीर में कैटरीना पिंक कलर की ड्रेस पहने हुए हैं और सलमान ब्लैक कलर के टक्सीडो सूट में नजर आ रहे हैं। इससे पहले मंगलवार को कैटरीना के ट्रेनर ने भी कैटरीना की कुछ तस्वीरें शेयर की थीं। साल 2012 में आई फिल्म एक था टाइगर के बाद कैटरीना कैफ और सलमान खान की जोड़ी उनके फैन्स को फिर से पर्दे पर दिखाई देगी।