बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की फैन फॉलोइंग का अंदाजा लगा पाना आसान नहीं है। सलमान खान के फैन्स केवल भारत में ही नहीं बल्कि विदेश में भी हैं। यही कारण है कि सलमान जहां भी जाते हैं फैन्स से घिर जाते हैं। लेकिन इसी बीच सलमान खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह मॉल में एक कोने में बैठे हुए नजर आ रहे हैं और लोग उनके आसपास से उन्हें बिना नोटिस किए गुजर रहे हैं। वीडियो में देख सकते हैं कि सलमान खान अकेले एक कोने में बैठकर मोबाइल चला रहे हैं। ब्लैक कलर की टी-शर्ट और जींस के साथ ही दबंग खान ने टोपी भी लगाई हुई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह वीडियो दुबई के किसी मॉल का है। बता दें कि पिछले कुछ दिनों से सलमान खान अपने ‘दबंग टूर’ में बिजी थे। ऐसे में यह वीडियो देखकर कहा जा सकता है कि सलमान खुद के लिए क्लालिटी टाइम निकाल रहे हैं।
सलमान खान स्टारर फिल्म ‘रेस-3’ बीते महीने रिलीज हुई थी और बॉक्सऑफिस पर हिट साबित हुई थी। फिल्म का निर्देशन रेमो डिसूजा ने किया था, जबकि निर्माता रमेश तौरानी और सलमान थे। ‘रेस-3’ की सफलता के बाद सलमान जल्द ही अली अब्बास जफर की फिल्म ‘भारत’ की शूटिंग शुरू करने वाले हैं। फिल्म में सलमान खान और प्रियंका चोपड़ा की जोड़ी नजर आएगी। प्रियंका और सलमान को आखिरी बार साल 2008 में रिलीज हुई फिल्म ‘गॉड तुस्सी ग्रेट’ हो में देखा गया था। भारत में दिशा पाटनी भी महत्वपूर्ण रोल में नजर आएंगी।
सलमान खान।’भारत’ के अलावा अरबाज खान की फिल्म ‘दबंग 3’ और सोहेल खान की फिल्म ‘शेरखान’ भी जल्द ही फ्लोर पर आ सकती है। दोनों ही फिल्मों में बतौर हीरो सलमान खान नजर आएंगे। बता दें कि पिछले कुछ समय से सलमान खान दबंग टूर में बिजी थे, उनके साथ जैकलीन फर्नांडीस और कैटरीना कैफ भी टूर में साथ थीं।
