सलमान खान के सबसे भरोसेमंद और करीबी माने जाने वाले बॉडीगार्ड शेरा के पिता सुंदर सिंह जॉली का बुधवार को कैंसर की वजह से निधन हो गया। वे 88 वर्ष के थे। गुरुवार को सलमान खुद शेरा के घर पहुंचे और उन्हें गले लगाकर सांत्वना दी।

शेरा का असली नाम गुरमीत सिंह जॉली है और वो 1995 से सलमान खान के साथ हैं। शेरा हर जगह सलमान खान के साथ नजर आते हैं। सलमान ने दोस्ती और अपनापन निभाते हुए इस मुश्किल घड़ी में उनका साथ दिया।

शेरा ने सोशल मीडिया पर पिता के निधन की जानकारी देते हुए लिखा- “मेरे पिता श्री सुंदर सिंह जॉली का आज निधन हो गया।” उन्होंने अंतिम यात्रा की जानकारी भी साझा की, जो अंधेरी वेस्ट स्थित उनके निवास से ओशिवारा श्मशान घाट तक गई।

Huma Qureshi Net Worth: लग्जरी लाइफ जीती हैं हुमा कुरैशी, मेहनत से खड़ा किया है मुंबई में शानदार बंगला, जानें नेट वर्थ

सलमान खान की यह भावनात्मक मुलाकात कैमरे में कैद हुई और सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। वीडियो में सलमान भारी सुरक्षा के बीच शेरा के घर पहुंचे, और कार से उतरते ही शेरा को गले लगा लिया।

कौन हैं शेरा?

शेरा न सिर्फ सलमान के बॉडीगार्ड हैं, बल्कि सिक्योरिटी कंपनी ‘टाइगर सिक्योरिटी’ के मालिक भी हैं। ये एजेंसी बॉलीवुड से लेकर इंटरनेशनल सितारों को सुरक्षा देती है। 2017 में जस्टिन बीबर के भारत दौरे के दौरान भी उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी शेरा पर थी।

एक समय के बॉडीबिल्डर रह चुके शेरा ने 80 के दशक में कई प्रतियोगिताएं जीती थीं। आज वे सलमान के साथ एक स्थायी और विश्वसनीय साथी के रूप में जाने जाते हैं। हाल ही में उन्हें रक्षाबंधन पर आधारित एक विज्ञापन में भी देखा गया था।

Independence Day 2025: ‘मोदी जी तू खत्म करदा’ 15 अगस्त से पहले वायरल हुआ ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर पवन सिंह का देशभक्ति गीत

वर्क फ्रंट पर, सलमान खान हाल ही में फिल्म ‘सिकंदर’ में नजर आए और जल्द ही ‘बिग बॉस 19’ को होस्ट करते दिखाई देंगे।