Salman Khan: बॉलीवुड के ‘भाईजान’ यानी सलमान खान का विवादों से पुराना नाता रहा है। काले हिरन का शिकार और हिट एंड रन जैसे केस को लेकर सलमान की खूब किरकिरी हुई। जेल से लेकर कोर्ट-कचहरी तक के चक्कर काटने पड़े। सलमान के पिता सलीम खान ऐसे ही एक वाकये से जुड़ा किस्सा साझा करते हुए भावुक हो गए। सलीम खान ने बताया कि काला हिरन के शिकार मामले में जब सलमान जेल में थे तो उन्हें एक कैदी नंबर दिया गया था। उनका कैदी नंबर 343 था और जेल के कर्मचारी उन्हें इसी नाम से बुलाते भी थे।
सलमान के पिता सलीम खान ने निलेश मिश्रा के वेब चैट शो में शिरकत की और पूरा किस्सा बयां किया। सवाल-जवाब के सिलसिले के बीच पुराना वाकया याद करते हुए उन्होंने बताया, ‘जब सलमान जेल में थे तो मैं जोधपुर उनसे मिलने गया। मेरे पहुंचने पर लोग कैदी नंबर 343 की बातें करने लगे। मुझे वहां कहा गया- हुकुम आप बैठो…और उन लोगों ने कहा -‘अरे कैदी नंबर 343 को लेकर आओ…जब 343 आ गया तब मुझे पता लगा कि वो कोई और नहीं बल्कि सलमान था। उसकी (सलमान) की आंखों में उस वक्त आंसू थे। उस वक्त सलमान को बहुत बुरा लग रहा था कि उसने अपने माता पिता को बहुत दुख पहुंचाया।’
सलीम खान ने आगे बताया, ‘एक्सिडेंट के केस में उसे 18 दिन जेल हुई थी। बेल होने के पहले वह 18 दिनों तक जेल में था। लॉ में ये प्रोविजन ही नहीं है कि अगर एक बच्चे को सजा होती है तो उसकी मां को कितनी तकलीफ होती है। उसने क्या किया है? लॉ में प्रोविजन नहीं है कि इसे अगर ये सजा होगी तो मां बाप को कितनी तकलीफ होगी, तो इसे ये सजा नहीं मिलनी चाहिए।’
सलमान खान के पिता सलीम ने बताया- ‘हम लोग पानी पीते वक्त गिल्ट फील करते थे। रात को एसी चलाते वक्त गिल्ट फील करते थे कि वो कैसी हालत में सो रहा होगा? उसने बताया था वह ऐसी जगह है, जहां दरी बिछा देते थे, बाल्टी रख देते थे… पंखा-वंखा भी नहीं था।’
