बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को हाल ही में ‘किसी का भाई किसी की जान’ में देखा गया था। एक्टर जल्द ही रजत शर्मा के शो ‘आप की अदालत’ के एक नए एपिसोड में दिखाई देंगे। चैनल द्वारा जारी किए गए एक प्रोमो में, सलमान से उनके लव अफेयर को लेकर सवाल किया गया जिसका उन्होंने मजेदार अंदाज में जवाब दिया है।

प्यार में अनलकी हूं- सलमान खान

रजत शर्मा सलमान खान से ट्रेलर लॉन्च पर उनके ‘मूव ऑन’ कमेंट के बारे में पूछा और कहा कि ये जो आपका मूव ऑन हो रहा है एक से दूसरी, दूसरी से तीसरी, तीसरी से चौथी, ये तो चलता ही जा रहा है। रजत शर्मा के सवाल पर सलमान हंस पड़े और बस इतना कहा, ‘प्यार में अनलकी हैं सर।’

कौन है आजकल सलमान खान की जान?

प्रोमो के अगले भाग में होस्ट ने पूछा, “आजकल आपकी जान कौन है? और किससे कमिटमेंट किया है? इस पर सलमान ने कहा, ‘सर आजकल मैं सिर्फ भाई हूं।’ इतना सुनते ही भीड़ हंस पड़ती है और, सलमान आगे कहते हैं, “जिनको चाहता था वो जान बुलाएं, आजकल भाई बुला रही हैं मुझे। तो मैं क्या करूं?” इतना कहकर सलमान हंस पड़ते हैं और उनके साथ वहां मौजूद दर्शक भी हंसने लगते हैं।

यहां देखिए प्रोमो:

दुबई में शूट किया गया यह एपिसोड शनिवार रात को प्रसारित होगा। सलमान इससे पहले भी इस शो में नजर आ चुके हैं।

‘किसी का भाई किसी की जान’ की औसत कमाई

फरहाद सामजी द्वारा निर्देशित सलमान खान की हालिया रिलीज़ किसी का भाई किसी की जान को क्रिटिक्स से अच्छे रिव्यू नहीं मिले हैं। फिल्म का कलेक्शन भी सलमान की फिल्मों के हिसाब से कम है, एक हफ्ते में भी फिल्म ने 100 करोड़ का आंकड़ा पार नहीं किया है और फिल्म की कुल कमाई 90.15 करोड़ रुपये है। तमिल फिल्म वीरम के हिंदी रीमेक को सलमान खान फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है।

‘टाइगर 3’ में नजर आने वाले हैं सलमान खान

इसके बाद सलमान खान YRF की ‘टाइगर 3’ में नजर आएंगे, जिसमें कैटरीना कैफ भी होंगी। फिल्म में शाहरुख खान का कैमियो भी होगा।