बॉलीवुड की कई हस्तियां और सलमान खान के प्रशंसक उनको मिली पांच साल की जेल की सजा से नाखुश हैं, लेकिन कई ऐसे भी हैं जिन्होंने सोशल मीडिया पर इस फैसले का बचाव किया है। अभिनेता को 2002 के हिट एंड रन मामले में सजा हुई है।

सलमान के प्रशंसकों ने जहां उनके द्वारा किए गए मानवीय प्रयासों और अच्छे कामों का हवाला देकर उनका निष्ठापूर्वक बचाव किया है, जबकि अन्य का कहना है कि कानून को दोषी की प्रोफाइल पर ध्यान दिए बिना अपना काम करना चाहिए।


49 वर्षीय अभिनेता इस वक्त अपने करियर के शीर्ष पर हैं और उनकी गिनती फिल्म जगत के सबसे कमाऊ सुपरस्टारों में होती है क्योंकि उनकी फिल्में 100 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई करती हैं। उन्हें मामले में गैर इरादतन हत्या का दोषी पाया गया है।

यह अभिनेता और उसकी स्टारडम के लिए बड़ा झटका है क्योंकि उनकी दो बड़े बजट की फिल्में ‘बजरंगी भाईजान’ और ‘प्रेम रत्न धन पायो’ भी पूरी नहीं हुई है, जबकि अन्य फिल्में, ‘‘सुल्तान’’, ‘‘दबंग’’, ‘‘नो एंट्री में एंट्री’’ और ‘‘शुद्धि’’ के अलावा कई विज्ञापनों की डील पर अनिश्चिता के बादल छा गए हैं।

ट्विटर पर ‘वी स्टैंड बाई सलमान’ और ‘सलमान वर्डिक्ट’ जैसे हैशटैग ट्रेंड करते रहे। साथ ही में लोग अभिनेता के पक्ष और विपक्ष में बहस करते रहे। एक यूजर ने लिखा, ‘‘आप कुछ गलत करते हैं तो आप उसको भुगतिए। यह बहुत सरल है।’’

एक अन्य ने ट्वीट किया, ‘‘मैं सलमान का बहुत बड़ा प्रशंसक हूं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि उन्होंने जो गलत किया उसके लिए उन्हें सजा नहीं मिलनी चाहिए। मैं फैसले से खुश हूं।’’ एक अन्य ने लिखा, क्यों अच्छे लोगों के साथ बुरा होता है। आप व्यक्ति के रूप में हीरा हैं।’’

वहीं सलमान को दी गई सजा के खिलाफ युवाओं ने फेसबुक पर खुले तौर पर लिखा। एक लड़की ने पोस्ट किया, ‘‘ऐसे बहुत से लोग हैं जो शराब पीकर गाड़ी चलाते हैं। ऐसे अपराध रोज होते हैं। बस 13 साल से सलमान के पीछे पड़े हुए थे। नेताओं को कोई सजा नहीं देता।’’

एक अन्य ने लिखा, ‘‘भाईजान को पांच साल की जेल।’’ एक अन्य ने लिखा, ‘‘हम जेल जाएंगे सनम।’’