Bigg Boss OTT 2: ‘बिग बॉस ओटीटी’ को लेकर खबर आ रही है कि अब सलमान खान इसे होस्ट नहीं करेंगे। हालांकि इस खबर की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है। बीते वीकेंड का वार में सलमान खान की जगह कृष्ण अभिषेक नजर आए थे। उस वक्त कहा जा रहा था कि पहले से किए हुए कुछ कमिटमेंट्स के कारण सलमान इस हफ्ते नहीं होस्ट कर रहे हैं, लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो सलमान ने शो छोड़ने का फैसला कर लिया है।
गौरतलब है कि पिछले से पिछले वीकेंड का वार के बाद सलमान खान की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। जिसमें उनके हाथ में सिगरेट नजर आ रही थी। कहा जा रहा है कि सलमान खान इस बात को लेकर शो की प्रोडक्शन टीम पर जमकर बरसे थे और इसी कारण उन्होंने इस शो को होस्ट करने से इनकार कर दिया है। इतना ही नहीं खबर ये भी है कि सलमान न केवल ओटीटी वर्जन बल्कि बिग बॉस का टीवी वर्जन भी होस्ट नहीं करने वाले हैं।
बिग बॉस खबरी ने किया कंफर्म
बता दें कि ‘बिग बॉस खबरी’ नाम के अकाउंट पर बिग बॉस से जुड़े सब अपडेट समय से पहले फैंस को मिलते रहते हैं। इस खबर की सच्चाई के लिए द खबरी की ओर से एक पोस्ट शेयर किया गया है। जिसमें बताया गया कि सलमान के शो छोड़ने वाली खबर बिल्कुल गलत है। वह जल्द शो में एक बार फिर नजर आएंगे।
सलमान खान कई सालों से बिग बॉस होस्ट करते आ रहे हैं। जहां एक तरफ उन्हें ‘बिग बॉस’ के लिए बेस्ट होस्ट माना जाता है, वहीं उनपर बायस्ड होने के आरोप भी लगते रहते हैं। इस सीजन के लिए सलमान खान को सोशल मीडिया पर जमकर फटकार लगी थी। इसके बाद अब सिगरेट वाली तस्वीर से भी यूजर्स बेहद खफा हैं। ट्विटर पर सलमान खान के खिलाफ नाराजगी जताते हुए फैंस ने कहा था कि इस बड़े प्लेटफॉर्म पर सलमान समाज को गलत संदेश दे रहे हैं। क्योंकि ये शो बच्चे और बुजुर्ग भी देखते हैं इसलिए सलमान खान से लोग काफी खफा हैं।
शो में कंटेस्टेंट्स को सिगरेट पीने की अनुमति है, लेकिन उसके लिए स्मोकिंग जोन बनाई गई है। बीते सीजन में कुछ लोग बाहर सिगरेट पीते दिखाई दिए थे, जिसके बाद बिग बॉस ने उन्हें दंड भी दिया था। ऐसे में सलमान खान के हाथ में सिगरेट दिखना फैंस कैसे बर्दाश्त कर सकते हैं।