Salman Khan blackbuck poaching case, Bigg Boss 13 start date: बिग बॉस 13 के आगाज, फेसबुक पर जान से मारने की धमकी के बीच आज यानी 27 सितंबर को बॉलीवुड के दबंग खान की जोधपुर कोर्ट में पेशी थी। लेकिन सलमान कान काले हिरण शिकार मामले में आज सुनवाई के लिए कोर्ट में पेश नहीं हुए। बता दें, सलमान कोर्ट में पेश नहीं हुए ऐसे में अब उनकी जमानत रद्द भी हो सकती है।
पिछली सुनवाई के वक्त भी भारत फिल्म के एक्टर ने कोर्ट में पेश नहीं होने के लिए माफी मांगी थी जिस पर कोर्ट ने नाराजगी जताते हुए अगली पेशी में न आने पर कार्रवाई की बात कही थी। वहीं दो दिन पहले ही सलमान को फेसबुक के जरिए जान से मारने की धमकी मिल चुकी है। इसी वजह से जोधपुर कोर्ट के बाहर सुरक्षा के पूरे इंतजाम किए गए हैं।
1998 की सुपरहिट फिल्म ‘हम साथ साथ हैं’ में शूटिंग के वक्त दो काले हिरण का शिकार और अवैध हथियार रखने का मामला सलमान खान के खिलाफ दर्ज किया गया था। आपको बता दें कि पिछली बार जोधपुर ग्रामीण के जिला और सेशन कोर्ट में पेशी के लिए नहीं आए थे और गैरहाजिरी की माफी मांगी थी। इस पर कोर्ट ने जबरदस्त नाराजगी जाहिर करते हुए फटकार लगाई और कहा कि अगली बार पेश नहीं हुए तो कार्रवाई होगी।
वहीं दूसरी ओर 16 सितंबर को सलमान खान के खिलाफ फेसबुक पर एक पोस्ट जारी हुआ था जिसमें उनको जान से मारने की धमकी दी गई थी। यह धमकी लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से जुड़े गैंगस्टर गैरी शूटर की ओर से दी गई थी। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पिछले साल फरवरी में भी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की तरफ से धमकी मिली थी।
आपको बता दें कि सलमान खान 29 सितंबर को बिग बॉस का 13वां सीजन लॉन्च करने वाले हैं। शो के मेकर्स को जरूर इस बात की टेंशन होगी कि कोर्ट कोई भी फैसला सलमान के खिलाफ न दें ताकि शो कास्ट में कोई दिक्कत न आए। बिग बॉस का शो 100 दिन से ज्यादा चलता है।

