सलमान खान की फिल्म ‘टाइगर 3’ दिवाली के मौके पर 12 नवंबर को रिलीज हो रही है। फिल्म को सेंसर बोर्ड की तरफ से हरी झंडी दिखा दी गई है। सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन ने फिल्म में बिना कोई कट लगाए इसे U/A सर्टिफिकेट दे दिया है। मनीष शर्मा की इस फिल्म को लेकर दर्शकों का खास क्रेज दिख रहा है। ट्रेड एनालिस्ट की मानें तो ‘टाइगर 3’ पहले दिन वर्ल्डवाइड 100 करोड़ से अधिक का बिजनेस कर सकती है।

फिल्म को सीबीएफसी ने बिना किसी सीन को एडिट किए पास कर दिया है। लेकिन मेकर्स को सबटाइटल में कुछ बदलाव करने को कहा गया है। बताया जा रहा है कि फिल्म में कुछ डायलॉग हैं, जिसमें RAW (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) का जिक्र है। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार, निर्माताओं से फिल्म में RAW के बजाय सही संक्षिप्त नाम, यानी R&AW का उपयोग करने के लिए कहा गया है।

इसके साथ ही मेकर्स से फिल्म के टाइटल से ‘बेवकूफ’ शब्द को मूर्ख और मशरूफ शब्द को व्यस्त शब्द से बदलने को कहा गया है। निर्माताओं ने इन बदलाव को कर दिया और इसके बाद फिल्म को सर्टिफिकेट दे दिया गया। कट लिस्ट में उल्लेख किया गया है कि ‘अनुरोध के अनुसार राष्ट्रगान के संबंध में संशोधन बरकरार रखा गया है।’

सेंसर सर्टिफिकेट पर फिल्म की लंबाई 153 ​​मिनट बताई गई है, यानी फिल्म का रन टाइम 2 घंटे 33 मिनट होगा। सलमान खान के साथ, ‘टाइगर 3’ में कटरीना कैफ मुख्य भूमिका में हैं और इमरान हाशमी खलनायक की भूमिका में हैं।

अपनी फिल्म की रिलीज पर सलमान खान ने कहा,”दिवाली में फिल्म का रिलीज होना हमेशा खास होता है क्योंकि मेरी बहुत अच्छी यादें हैं कि कैसे इस त्योहार ने मुझे हमेशा गुडलक दिया हैं। यह काफी आश्चर्यजनक है कि एक जोड़ी के रूप में कैटरीना और मेरी दिवाली पर कोई रिलीज नहीं हुई है और टाइगर 3 हमारी पहली दिवाली फिल्म होगी! सह-कलाकार के रूप में, हमने ऐसी फिल्में की हैं जिन्हें कई लोगों ने पसंद किया है। इसलिए, अगर हम उन्हें टाइगर 3 के साथ सर्वश्रेष्ठ दिवाली दे सकें, तो हम बहुत आभारी होंगे।”