बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘फोन भूत’ की वजह से लाइमलाइट में हैं। एक्ट्रेस अपनी इस फिल्म का जमकर प्रमोशन कर रही हैं। हाल ही में वह अपने को-स्टार्स सिद्धांत चतुर्वेदी और ईशान खट्टर के साथ फिल्म को प्रमोट करने बिग बॉस 16 के सेट पर भी पहुंची थीं। इस दौरान सलमान खान अपनी एक्स, दोस्त और ‘टाइगर 3’ की को-स्टार के साथ जमकर मस्ती करते दिखाई दिए। कैटरीना ने प्रमोशन के दौरान कई खुलासे किए।

इतन ही नहीं कैटरीना ने सलमान खान को ‘टिप टिप बरसा पानी’ पर डांस मूव्स सिखाए। इतना ही नहीं इस दौरान कटरीना ने सलमान से कुछ मजेदार सवाल भी किए। सलमान खान ने एक्ट्रेस के पति विक्की कौशल की जासूसी करने की भी इच्छा जताई है। सोशल मीडिया पर ‘बिग बॉस 16’ के इस एपिसोड का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

विक्की कौशल की जासूसी करना चाहते हैं सलमान

सामने आए वीडियो में कैटरीना सलमान खान से पूछती हैं कि अगर वह भूत बन जाते हैं तो किसकी जासूसी करना चाहेंगे। अभिनेता कैटरीना के इस सवाल का जवाब देते हुए कहते हैं कि ‘एक आदमी है, जिसका नाम विक्की कौशल है।’ इस पर शर्माते हुए कटरीना कैफ पूछती है, ‘विक्की क्यों?’ तब सलमान खान कहते हैं, ‘वह प्यारा है, ध्यान रखता है, जिम्मेदार है और जब मैं उसके बारे में बात करता हूं तब आप ब्लशिंग है। मैं उसकी जासूसी करना चाहूंग।’ शो के एक अन्य वीडियो में कैटरीना सलमान को अपने गाने “टिप टिप बरसा पानी” के स्टेप्स सिखाती भी नजर आती हैं।

भारत के इन प्लेस पर शूट किया गया है

बता दें कि गुरमीत सिंह द्वारा निर्देशित, ‘फोन भूत’ को इंडिया की कई जगहों पर शूट किया गया है। जिसमें उदयपुर और मध द्वीप शामिल हैं. इस फिल्म में कैटरीना एक भूत का ही किरदार निभा रही हैं। वहीं फिल्म में दो घोस्ट बस्टर, ईशान और सिद्धांत चतुर्वेदी भूतों को मारने और लोगों की मदद करने के मिशन पर हैं।

कैटरीना और सलमान की आने वाली फिल्में

बता दें कि फिल्म फोन भूत’ 4 नवंबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसके अलावा कैटरीना कैफ सलमान खान के साथ टाईगर 3 में नजर आएंगी। इसी के साथ वह मैरी क्रिसमस, जी ले जरा, सुपरवुमेन फिल्म में देखीं जाएंगी। वहीं अगर सलमान खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह टाईगर 3 के अलावा किसी का भाई किसी की जान में पूजा हेगड़े के साथ नजर आएंगे। इस फिल्म के टाइटल की अनाउंसमेंट हो गई है।