Salman Khan Takes Dancing Lessons from Pradhudeva: सलमान खान का एक वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सलमान प्रभु देवा से डांस सीखते नजर आ रहे हैं। सलमान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह डांस गुरु प्रभु देवा से डांस सीखते नजर आ रहे हैं। वायरल हो रहे वीडियो को सलमान ने पोस्ट करते हुए लिखा है-‘डांस मास्टर प्रभु देवा से डांस क्लास लेते हुए।’ वीडियो में सिर्फ सलमान खान ही नहीं बल्कि सुदीप और प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला भी सलमान खान और प्रभु देवा के साथ डांस स्टेप करते दिखाई दे रहे हैं। जिस गाने पर सभी डांस कर रह हैं वह गाना भी प्रभु देवा का ही फेमस सॉन्ग उर्वशी है।

गाने की धुन बजने के साथ सलमान खान धीरे-धीरे झूमते हैं जिसमें उनका साथ साजिद नाडियाडवाला वाला भी दे रहे हैं। सलमान इस गाने पर अपना ही स्टेप करने लगते हैं। गाने के बीच में फिर प्रभु देवा अपने अंदाज में स्टेप करते हैं जिसे सलमान और साजिद फॉलो करते हैं।

बता दें सलमान खान इस समय अपनी आने वाली फिल्म दबंग 3 पर जमकर मेहनत कर रहे हैं। इस फिल्म को डायरेक्ट प्रभुदेवा ही कर रहे हैं। भारत के बाद दबंग 3 सलमान की बहुप्रतिक्षित फिल्म है। सलमान के फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। दबंग 3 में इस बार विलेन के रूप में साउथ के स्टार सुदीप दिखेंगे। इसके साथ ही सोनाक्षी सिन्हा और अरबाज खान अपने पुराने रोल रज्जो और मक्खीचंद पांडे के रूप में ही फिल्म में मौजूद रहेंगे।

यह फिल्म इस साल के अंत में रिलीज होगी। यह दबंग फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म होगी। पिछली दोनों ही फिल्में काफी हिट रही हैं। दोनों ही फिल्मों में सोनाक्षी सिन्हा चुलबुल पांडेय की पत्नी के रोल में नजर आईं थी अब तीसरी फिल्म में भी वह इसी भूमिका में लोगों का मनोरंजन करती दिखेंगी।

 (और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)