Salman Khan: कियारा आडवाणी अब तब बॉलीवुड में कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। दर्शकों को उनकी फिल्मों में कियारा की एक्टिंग अच्छी लगी है ऐसे में कियारा नाम काफी पॉपुलर हो गया है। लेकिन आपको बता दें कि कियारा का असली नाम कियारा नहीं बल्कि कुछ और है। सुपरस्टार सलमान खान के कहने पर कियारा ने ये नाम अपनाया था। इस बारे में कियारा खुद बताती हैं।
साल 2014 में फिल्म ‘फल्गी’ फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करने वालीं कियारा को सलमान खान ने कहा था कि उन्हें अपना नाम बदल लेना चाहिए क्योंकि कियारा का नाम ‘आलिया’ था। बॉलीवुड में एक आलिया पहले से ही मौजूद है-‘आलिया भट्ट’।
कियारा ने कहा था- ‘आलिया मेरा पहला नाम है। सलमान खान ने मुझे सजेशन दिया था कि मैं इस नाम को बदल लूं, क्योंकि बॉलीवुड में दो हिरोइनें एक नाम के साथ नहीं रह सकतीं। उन्होंने मुझे नाम बदलने के लिए सुझाव दिया। लेकिन कियारा नाम मैंने चुना। अब तो मेरे पेरेंट्स भी मुझे इसी नाम से बुलाते हैं-कियारा।’ बता दें, करण जौहर की फिल्म ‘कलंक’ में कियारा आडवाणी स्पेशल अपीयरेंस देती दिखाई दी थीं।
गाना ‘फर्स्टक्लास’ में कियारा वरुण धवन के साथ डांस करती दिखी थीं। इससे पहले कियारा फिल्म ‘एमएस धोनी’ में भी सुशांत सिंह राजपूत के साथ नजर आ चुकी हैं। तो वहीं फिल्म ‘लस्ट स्टोरीज’ में भी कियारा नजर आई थीं। कियारा बताती हैं- कि फिल्म ‘लस्ट स्टोरीज’ के लिए भी उन्होंने अपने रोल के लिए काफी मेहनत की थी। ये रोल मिल जाए इसके लिए उन्होंने भीख भी मांगी थी।