फिल्म रेस 3 का सलमान खान के फैन्स को बेसब्री से इंतजार है। फिल्म में सलमान खान के अलावा जैकलीन फर्नांडीस, अनिल कपूर, बॉबी देओल, डेजी शाह भी हैं। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया। फिल्म का ट्रेलर दर्शक वर्ग में धूम मचा रहा है। अब इसके बाद सलमान स्टारर फिल्म ‘रेस 3’ का पहला गाना रिलीज किया गया है। गाने के बोल हैं- हीरिए। सॉन्ग हीरिए में सलमान खान और जैकलीन फर्नांडीस डांस फ्लोर पर थिरकते नजर आ रहे हैं।

गाने में सलमान का डांस देखने लायक है। कभी कभी तो डांस करते सलमान को देख ‘चुलबुल पांडे’ की याद आ जाती है। वहीं जैकलीन फर्नांडीस गाने में बोल्ड एंड ब्यूटीफुल नजर आ रही हैं। जैकलीन ने इस डांस नंबर पर लाइट ट्रान्सपेरेंट व्हाइट मिडी पहनी हुई है। खास बात यह है कि जैकलीन गाने में पोल डांस करती हुई दिखाई दे रही हैं।

इन्होंने गाया है सलमान की फिल्म रेस 3 का ‘हीरिए’ गाना

इस गाने का म्यूजिक मीत ब्रदर्स का है, वहीं इसे गाया मीत ब्रदर्स, दीप मनी और नेहा भसीन ने है। गाने के बोल कुमार के हैं। इंग्लिश एडिश्नल कमाल खान का है। सलमान की ये फिल्म ईद के मौके पर 15 जून को रिलीज होने जा रही है। सलमान ने फिल्म के ट्रेलर लॉन्च वाले दिन पहले फैन्स की फिरकी लेते हुए पहली और दूसरी रेस सीरीज के ऑफीशियल ट्रेलर को अपने ट्विटर हेंडल से शेयर कर दिया था। ऐसे में सबको सलमान ने ये कह कर दो बार बनाया था कि रेस 3 का ट्रेलर आ गया है। कुछ देर बाद इस फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया गया।