‘स्वैग से स्वागत’ के बाद नेहा भसीन ने सलमान के लिए गाया ‘हीरिए’, इन हिट गानों को दी है आवाज
- 1 / 5
सलमान खान और जैकलीन फर्नाडिश की फिल्म रेस 3 इन दिनों काफी सुर्खियों में है। गुरुवार को सलमान खान की फिल्म रेस 3 के पहले गाने हीरिए की टीजर रिलीज किया गया। लिहाजा इस ट्रेलर में जैकलीन का बोल्ड अंदाज तो पहले से इंटरनेट सेंशेसन बन गया है। लेकिन यहां हम आपको इस फिल्म के हीरिए सॉन्ग के सिंगर के बारे में बताने जा रहे हैं। जो अपनी बोल्ड अदाओं के जरिए लाइमलाइट लूट रही हैं। हीरिए को अपनी आवाज देने वाली सिंगर है नेहा भसीन। जो बोल्ड अंदाज में बॉलीवुड की तमाम एक्ट्रेस को टक्कर दे रही हैं। (All Photos- Instagram)
- 2 / 5
नेहा भसीन ने सलमान खान की फिल्म टाइगर जिंदा है में स्वैग से करेंगे सबका स्वागत को भी अपनी आवाज दी थी। लिहाजा इस गाने के बारे में तो आप सभी जानती हैं जो हर किसी की जुबान पर रहता है। अब देखना यह होगा कि नेहा के हीरिए को स्वैग से स्वागत जितनी टीरआपी मिलती है या नहीं। यह तो गाने के रिलीज होने के बाद पता चलेगा।
- 3 / 5
नेहा भसीन के बारे में भले ही बेशक कम लोग जानते हों लेकिन उन्होंने बॉलीवुड को कई बेहतरीन सॉन्ग्स को अपनी आवाज दी है। दिल दियां गल्ला, धुनकी, कुछ खास, दिल की तमन्ना जैसे गाने को अपनी आवाज दी है।
- 4 / 5
नेहा भसीन एक अच्छी सिंगर ही नहीं है बल्कि वह बेहतरीन डांसर भी हैं। वह आए दिन ही अपने आवाज के गानों पर डांस करते हुए वीडियो शेयर करती रहती हैं।
- 5 / 5
वहीं बात अगर बोल्डनेस की जाए तो उस मामले में भी नेहा भसीन किसी मॉडल और एक्ट्रेस से कम नहीं है।
No Comments.