टीवी एक्ट्रेस मौनी रॉय ‘नागिन’ शो में नागिन का रोल निभाकर चर्चा में रह चुकी हैं। हालांकि अब मौनी ने छोटे परदे से बड़े परदे में एंट्री मारने जा रही हैं। सलमान खान स्टारर फिल्म ‘दबंग-3’ में मौनी रॉय अपने अभिनय का जलवा बिखेरते हुए नजर आएंगी। कुछ समय पहले ऐसी खबरें थी कि सोनाक्षी सिन्हा इस बार फिल्म का हिस्सा नहीं होंगी, हालांकि सोनाक्षी कई बार फिल्म के तीसरे पार्ट का हिस्सा बनने की इच्छा जाहिर कर चुकी हैं। हालांकि ताजा मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मौनी रॉय सलमान खान स्टारर फिल्म का हिस्सा का होंगी।
कुछ समय पहले ऐसी भी खबरें थी कि फिल्म में मौनी रॉय का रोल सोनाक्षी सिन्हा के रोल से भी ज्यादा अहम होगा, हालांकि ताजा जानकारी के अनुसार, मौनी सलमान खान की फिल्म में केवल स्पेशल कैमियो करती हुई नजर आएंगी। मौनी का रोल 15-20 मिनट का हो सकता है। सूत्रों के अनुसार, मौनी फिल्म में चुलबुल पांडे के एक रोमांटिक सीन में एंट्री लेंगी। वह केवल चुलबुल पांडे के पहले दिए एक रोमांटिक सीन में जो कि फ्लैशबैक होगा उसमें नजर आएंगी, वहीं सोनाक्षी सिन्हा रज्जो के रोल में नजर आएंगी।
मौनी रॉय के वर्कफ्रंट की बात करें तो मौनी के हाथ में इन दिनों तीन बड़े प्रोजक्ट्स हैं, जिसमें अक्षय कुमार की फिल्म ‘गोल्ड’, रणबीर कपूर की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ और सलमान खान की फिल्म ‘दबंग-3’ शामिल है। पिछले दिए एक इंटरव्यू में मौनी ने कहा, ”मैं अपने आप को खुशकिस्मत समझ रही और लकी भी। मैं फिल्म ‘गोल्ड’ का हिस्सा बनकर बेहद उत्साहित हूं। मैंने फिल्म के लिए ऑडिशन दिया और मैं सेलेक्ट हो गई। मुझे लगता है कि लाइफ में हर चीज किसी न किसी वजह से घटित होती है।” मौनी कलर्स टीवी के चर्चित शो ‘नागिन’ और ‘नागिन-2’ में अपने रोल के कारण काफी चर्चा में रही थीं, शो दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर रहे थे।
