सलमान खान फिल्म ‘रेस-3’ रिलीज होने के साथ ही बॉक्सऑफिस पर कमाई के झंडे गाड़ रही है लेकिन फिल्म की क्रिटिक्स ने जमकर आलोचना की है। रेमो डिसूजा के निर्देशन में बनीं फिल्म रेस-3 से ज्यादातर फैन्स नाखुश हैं। फिल्म की एक ओर जहां आलोचना हो रही हैं वहीं दूसरी ओर फिल्म ने बॉक्सऑफिस पर 150 करोड़ रुपए का आंकड़ा महज कुछ ही दिनों में पार कर लिया है। दर्शकों की ओर से फिल्म को मिले पॉजिटिव रिस्पांस से खुश होकर सलमान खान ने माइक्रोब्लागिंग साइट पर एक पोस्ट लिखा। लेकिन दबंग खान की पोस्ट पर फैन्स कमेंट कर टिकट रिफंड करने की मांग करने लगे। एक यूजर ने लिखा, यदि उसे इस फिल्म के पैसे वापस कर दिए जाए तो वह दोबारा से ट्यूलाइट देखने के लिए तैयार है।

सलमान खान की पोस्ट पर लोगों ने अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं दी। किसी ने ‘रेस-3’ को लेकर नाराजगी जाहिर की तो वहीं कुछ लोगों ने अपने पैसे वापस मांगे। इतना ही नहीं एक यूजर लिखता है, शुक्रिया मत बोलो भाई। बस ‘रेस-3’ देखने वाली आडियंस का पैसा वापस कर दो और उनको बोलो की अगले वे अगले तीन लोगों के पैसा लौटा दें। वहीं कुछ ट्विटर यूजर्स ‘रेस-3’ को देखने के बाद इतना परेशान हो गए हैं कि उन्होंने सलमान खान से ‘दबंग 3’ न लाने की बात तक कह दी। इतना ही नहीं देखते ही देखते दो हैशटैग “We don’t want Dabangg 3” ट्विटर पर ट्रेंड भी करने लगा था।

https://twitter.com/HudHud_Dabangg/status/1010897085376237569

https://twitter.com/ibeingdevil__/status/1010898315490332672

बता दें कि सलमान की ‘रेस 3’ का बजट लगभग 100 करोड़ रुपये बताया जाता है। इस तरह फिल्म अपने बजट से तो आगे निकल ही चुकी है. अगर इसके सैटेलाइट राइट्स की बात करें तो ये 130 करोड़ रुपये में बिके थे। रेमो डिसूजा निर्देशित इस फिल्म में जैकलीन फर्नांडिस, डेजी शाह, अनिल कपूर, बॉबी देओल, सकीब सलीम भी लीड भूमिका में हैं। सलमान खान फिलहाल ‘रेस-3’ की रिलीज के बाद अब अगले प्रोजेक्ट्स में बिजी हो गए हैं और वह जल्द ही अली अब्बास जफर की फिल्म ‘भारत’ की शूटिंग शुरू करेंगे। फिल्म में सलमान खान के साथ प्रियंका चोपड़ा लीड भूमिका में हैं।

https://www.jansatta.com/entertainment/