बॉलीवुड के भाईजान कहे जाने वाले एक्टर सलमान खान (Salman khan) इन दिनों फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ (kisi ka Bhai Kisi ki jaan) को लेकर चर्चा में हैं। ईद के मौके पर रिलीज हुई इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड करीब 150 करोड़ का बिजनेस किया है। इसी बीच अब वो रजत शर्मा के शो ‘आप की अदालत’ के लेटेस्ट एपिसोड में नजर आने वाले हैं, जहां वो अपनी लव लाइफ से लेकर फिल्मों में मनमर्जी चलाने तक के जैसे बड़े मुद्दों पर बातें करते हुए दिखाई देने वाले हैं। शो के प्रोमो वीडियोज सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे हैं। इसी बीच एक क्लिप वायरल हो रही है, जिसमें वो फिल्मों में अपनी मनमर्जी चलाने के सवाल पर मजेदार अंदाज में जवाब दे रहे हैं। अक्सर उन पर आरोप भी लगते रहे हैं कि एक्टर फिल्म के प्रोडक्शन प्रोसेस में अपनी मनमर्जी चलाते हैं। फिर चाहे को वो कोई डांस का स्टेप हो या फिर शूट का लोकेशन। यहां तक की कास्ट पर भी छेड़छाड़ करते हैं।
मैं तो मदद करता हूं- सलमान खान
सलमान खान से जब रजत शर्मा पूछते हैं कि डायरेक्टर कोई भी हो फिल्म कोई भी हो। उसके काम के साथ इंटरफेयर करेंगे। फिल्म की स्क्रीनप्ले भी चेंज करेंगे। फिल्म के डायलॉग भी चेंज करेंगे और मूवी में जो डांस स्टेप्स हैं वो भी सलमान खान तय करेंगे। इसके जवाब एक्टर हंसते हुए देते हैं और ‘भाईजान’ कहते हैं कि ‘इंटरफेयर नहीं करता हूं। बस मदद करता हूं। मैं कंट्रीब्यूट करता हूं।’
‘दबंग’ का इतने छेद करेंगे वाला डायलॉग पर बोले सलमान खान
इसके बाद रजत शर्मा, सलमान खान से उनकी फिल्मों के डायलॉग्स को लेकर भी बात करते हैं और कहते हैं कि ‘डायलॉग हैं, जो बहुत फेमस हुए हैं। मुझे एक एहसान करना…’ इस पर सलमान कहते हैं कि ‘वो रियल लाइफ से निकल आता है…’ इतना कहकर जोर-जोर से हंसने लगते हैं। इसके बाद शो के होस्ट उनकी चुटकी लेते हुए फौरन कहते हैं कि ‘दबंग’ का ‘इतने छेद करेंगे…’ वाला डायलॉग रियल लाइफ में कहां सुना था? इस पर जोर-जोर से हूटिंग होने लगती है और एक्टर बस हंसते हुए नजर आते हैं।
प्यार में खुद को अनलकी मानते हैं सलमान खान
इसके पहले सलमान खान का शो से एक और वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। इसमें उन्हें अपनी लव लाइफ के बारे में बात करते हुए देखा गया था। इसमें रजत शर्मा उनसे पूछते दिखे थे कि ‘ये जो आपका मूव ऑन हो रहा है एक से दूसरी, दूसरी से तीसरी, तीसरी से चौथी, ये तो चलता ही जा रहा है।’ इसके जवाब में ‘भाईजान’ ने कहा था कि ‘प्यार में अनलकी हूं सर।’
इसके अलावा एक्टर से उनकी ‘जान’ और किससे कमिटमेंट किया है? के बारे में पूछा गया तो इस पर सलमान ने कहा कि ‘सर आजकल मैं सिर्फ भाई हूं।’ ‘भाईजान’ आगे कहते हैं कि ‘जिनको चाहता था वो जान बुलाएं, आजकल वो ही भाई बुला रही हैं मुझे। तो मैं क्या करूं?’ इतना कहकर सलमान हंस पड़ते हैं और उनके साथ वहां मौजूद ऑडियंश भी ठहाके लगाने लगती है।