बॉलीवुड के ‘दबंग’ सलमान खान और ‘खूबसूरत गर्ल’ सोनम कपूर की फिल्म ‘प्रेम रत्न धन पायो’ दिवाली के मौके पर 12 नवंबर (गुरूवार) को बड़े पर्दे पर रिलीज कर दी गई है।
फिल्म में सलमान खान का होना ही अपने आप में हिट का ठप्पा माना जाता है। सलमान का ‘प्रेम’ अवतार देखने के लिए जिसका दर्शक कई सालों से इंतज़ार कर रहे थे वह अब जाकर खत्म हो रहा है।
एडवांस बुकिंग की बात करे तो यह कहा जा रहा है कि यह फिल्म ओपनिंग-डे रिकॉर्ड बना सकती है। सूरज बड़जात्या के निर्देशन में बनी यह फिल्म हमेशा की तरह फैमिली ड्रामा पर ही आधारित है।
PHOTOS: इन 5 कारणों से HIT हो सकती है सलमान और सोनम की ‘प्रेम रतन धन पायो’
दिवाली के खास मौके पर फिल्म को रिलीज़ करना फिल्म को औऱ खास बना देता है, ऐसे में अभी यह देखना है कि यह फिल्म अपने ओपनिंग डे पर कितना कलेक्शन कर पाती है। सलमान की इससे पहले रिलीज़ हुई फिल्म के ओपनिंग डे कलेक्शन की बात करें तो सुपरहिट फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ ने पहले ही दिन कमाए थे 27 करोड़ वहीं उनकी दूसरी हिट फिल्म ‘किक’ ने 26 करोड़ कमाए थे अपने ओपनिंग डे पर।
Take Our Pollसलमान खान और प्रेम रतन धन पायो की पूरी टीम को इस फिल्म के ओपनिंग डे कलेक्शन को लेकर काफी उम्मीदें हैं।
बॉक्स ऑफिस एक्सपर्ट्स और डिस्ट्रीब्यूटर्स के अंदाजे के मुताबिक ओपनिंग-डे पर फिल्म देश में 40 करोड़ से ज्यादा की कमाई से शुरुआत करेगी।
अनुमान यह भी लगाया जा रहा है कि ‘प्रेम रत्न धन पायो’ शाहरुख की फिल्म ‘हैप्पी न्यू ईयर’ के ओपनिंग-डे कलेक्शन के 44 करोड़ के आंकड़े को भी पार कर सकती है।
Also Read…
सलमान का Diwali Gift: दर्शकों पर छोड़ेंगे ‘प्रेम रतन धन पायो’ का बम
सलमान खान को सूरज बड़जात्या कर चुके हैं एक बार रिजेक्ट, जानें कब और क्यों?