बॉलीवुड के ‘दबंग’ जो अब बन चुके हैं ‘प्रेम’ सलमान खान और सोनम कपूर स्टारर फिल्म ‘प्रेम रतन धन पायो’ का टाइटल ट्रैक रिलीज़ हो गया है।

दर्शकों को यह ट्रैक काफी पसंद आ रहा है लेकिन दिलचस्प बात यह है कि लोगों को इस गाने में सोनम कपूर की खूबसूरती भी सलमान खान के आगे फीकी लग रही है। गाने की शान औऱ जान हैं सिर्फ सलमान खान।

सूरज बड़जात्या की ‘प्रेम रतन धन पायो’ में प्रेम के किरदार में 16 साल बाद नजर आएंगे। फिल्म का टाइटल ट्रेक रिलीज कर दिया गया है।

इस गाने में आपको लीड हीरोइन सोनम कपूर का डांस, खूबसूरत सेट, आकर्षक बेकग्राउंड, रंगीन कपड़ों में नाचते बेशुमार डांसर्स दिखाई देंगे जो आपको झूमने में मजबूर कर देंगे।

वीडियो में देखें…

 

‘प्रेम रतन धन पायो’ का टाइटल ट्रेक पलक मुछल ने गाया है जबकि हिमेश रेशमिया ने संगीत दिया है।

अपने सोशल साइट ट्विटर के ज़रिए सलमान खान ने पोस्ट कर कहा, ‘सब को प्रेम रतन प्राप्त होना चाहिए’।

देखना यह दिलचस्प होगा कि यह गीत बाकि सूरज बड़जात्या की फिल्मों के टाइटल ट्रैक की तरह कितना लोगों का दिल जीतने में कामयाब साबित होती है।