1 अप्रैल से सलमान खान की सुपरहिट फिल्म सीरीज के तीसरे पार्ट ‘दबंग 3’ की शूटिंग शुरू हो जाएगी। इस फिल्म में सलमान के साथ नजर आएंगी सोनाक्षी सिन्हा। वहीं दबंग 3 को डायरेक्ट करेंगे प्रभुदेवा। बता दें कि इस बार दबंग 3 की शूटिंग मध्य प्रदेश में भी होगी।
8-14 अप्रैल मांडु में होगी शूटिंग: दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक बता दें कि 8 अप्रैल से 14 अप्रैल तक मध्य प्रदेश के मांडु में सलमान खान की फिल्म दबंग 3 की शूटिंग होगी। शूटिंग के लिए सलमान खान, अरबाज खान और प्रभु देवा मांडु पहुंचेगे। वहीं सोनाक्षी सिन्हा के बारे में संशय जारी है।
जहाज महल के पास होगी शूटिंग: बता दें कि मांडु में जहाज महल और उसके आसपास के इलाके में सलमान के साथ करीब 40 लोगों का क्रू शूट करेगा। शूटिंग और सलमान की सुरक्षा के लिए प्रशासन को सचेत कर दिया गया है। वहीं जानकारी के मुताबिक केंद्रीय पुरातत्व विभाग से शूटिंग की इजाजत मिल चुकी है।
मांडु के लोगों में क्रेज: सलमान खान के मांडु में आने की बात को लेकर लोगों में काफी क्रेज देखने को मिल रहा है। सलमान के फैंस सबसे ज्यादा खुश हैं और बेसब्री से सलमान के आने का इंतजार कर रहे हैं।
करीब 25 फिल्में हो चुकी हैं शूट: बता दें कि मांडु का फिल्मों से गहरा नाता रहा है। ऐसे में कई बार मांडु में फिल्म सिटी बनाने का प्रस्ताव भी सामने आया है लेकिन बात नहीं बन पाई। गौरतलब है कि मांडु में करीब 25 फिल्मों की शूटिंग सहित मराठी शोज भी शूट हो चुके हैं।
भारत में बिजी हैं सलमान खान: गौरतलब है कि सलमान खान फिलहाल भारत की शूटिंग में बिजी है। फिल्म में सलमान के साथ कैटरीना कैफ लीड रोल में हैं। फिल्म एक हॉलीवुड फिल्म का रीमेक है। जिसमें सलमान कई उम्र के पड़ावों को पार करते नजर आएंगे। भारत को अली अब्बास जफर निर्देशित कर रहे हैं। जिन्होंने सलमान-कैटरीना के साथ ही टाइगर जिंदा है डायरेक्ट की थी।