बिग बॉस ओटीटी 2 आए दिन किसी ना किसी वजह से चर्चा में बना रहता है। 8 जुलाई को इस शो का तीसरा वीकेंड का वार एपिसोड टेलिकास्ट हुआ। इस दौरान सलमान ने एक-एक घर सभी घरवालों से बात की। हर वीकेंड के बार में वह कंटेंस्टेंट की वाट लगाते नजर आते हैं।
हालांकि इस वीकेंड के वार में कुछ ऐसा हो गया है, जिस वजह से वह सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल हो रहे हैं। जिस वजह से सलमान खान को ट्रोल किया जाा रहा है उसके पीछे है उनकी एक तस्वीर जिसमें वो सरेआम स्टेज पर सिगरेट पीते हुए नजर आ रहे हैं। यही नहीं कहा ये भी जा रहा है कि उन्होंने एफ-शब्द का भी इस्तेमाल किया है। जिस वजह से लोग उन्हें पाखंडी कह रहे हैं।
बिग बॉस ओटीटी के सेट पर सिगरेट पीते हैं सलमान खान!
‘बिग बॉस’ शो से जुड़ी खबरें देने के लिए मशहूर ‘बिग बॉस तक’ ने सलमान खान की तस्वीरें शेयर की हैं। जिसमें दावा किया गया है कि एडिटर ने गलती से कंटेस्टेंट्स के साथ बातचीत करते समय हाथ में सिगरेट पकड़े हुए सलमान खान का एक शॉट शामिल कर दिया। वहीं सलमान खान का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें कई कंटेस्टेंट्स की क्लास लगाते नजर आ रहे हैं।
उन्होंने इस तस्वीर में सलमान खान ने उंगलियों के बीच में व्हाइट कलर की सिगरेट नजर आ रही है। हालांकि हम इस तस्वीर की सच्चाई को लेकर किसी तरह का दावा नहीं कर रहे हैं। ऐसे में लोग कह रहे हैं कि ये वही हैं जो हाल ही में आकांक्षा पुरी और जेद हदीद के किस पर जमकर सुना रहे थे। अब वो ही खुद सिगरेट पीते दिख रहे हैं।
यूजर्स ने सुनाई खरी-खोटी
सलमान की यह तस्वीर सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर बहस शुरू हो गई है। जिया नाम की यूजर ने लिखा कि ‘हम जानते हैं कि आप पाखंडी हैं लेकिन अगर आप दूसरों को उपदेश दे रहे हैं तो कम से कम उनके सामने बेहतर व्यवहार करें।’
एक यूजर ने लिखा कि ‘पिछले हफ्ते ही एक वीडियो में प्रोमो देखा था जहां भाई प्रतियोगियों को सलाह दे रहे थे कि ऑनस्क्रीन किस करना हमारी संस्कृति के खिलाफ है, अब आपकी संस्कृति कहा गई।’एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘जब दूसरों को लेक्चर दे रहे हो तब कम से कम उनके सामने तो अच्छा व्यवहार करो।’ एक ने लिखा, ‘अच्छा तभी कल के एपिसोड में भाई की आंखें एकदम लाल थी।’
