Salman Khan Abs: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ का ट्रेलर 10 अप्रैल को रिलीज हुआ। मुंबई में एक इवेंट के दौरान सलमान खान, पूजा हेगड़े ने फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया। इस दौरान सलमान खान ने अपने एब्स पर बात की, उनपर अक्सर आरोप लगते हैं कि फिल्मों में उनके एब्स वीएफएक्स के जरिए बनाए जाते हैं। बस फिर क्या था सलमान खान ने स्टेज पर अपनी शर्ट की बटन खोली और अपनी बॉडी दिखाई।
सलमान खान के फैंस सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से शेयर कर रहे हैं। वीडियो में सलमान खान के साथ पूजा हेगड़े, पलक तिवारी, राघव जुयाल और शहनाज गिल नजर आ रहे हैं। सलमान जैसे ही शर्ट की बटन खोलते हैं शोर मचने लगता है। सलमान शर्ट की बटन बंद करते हुए कहते हैं “हर एक को लगता है कि ये VFX से रोका हुआ है…” जैसे ही सलमान ये कहते हैं पीछे से पब्लिक की आवाज आती है, ”बिल्कुल भी नहीं।”
हालांकि लोग सलमान खान और उनके फैंस को ट्रोल कर रहे हैं, क्योंकि लोगों को सलमान की अच्छी बॉडी जरूर दिख रही है लेकिन एब्स के नामोनिशान वीडियो में नहीं दिख रहे हैं।
सलमान के फैन भी तुरंत डिफेंड करने आ गए।
जब वायरल हुआ था सलमान खान का एब्स वाला वीडियो
वीएफएक्स से एब्स बनाने की न्यूज तब आई थी जब सलमान खान की फिल्म एक था टाइगर का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें सलमान खान की नॉर्मल वीडियो को एब्स में बदलते देखा जा सकता है। यहां है वो वीडियो
सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ 21 अप्रैल को बड़े पर्दे पर रिलीज हो रही है। फिल्म में सलमान खान के साथ पूजा हेगड़े, भूमिका चावला, वेंकटेश, शहनाज गिल, राघव जुयाल, सिद्धार्थ निगम जैसे सितारे हैं। फिल्म का निर्देशन फरहाद सामजी ने किया है।