बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman khan) इन दिनों फिल्म ‘टाइगर 3’ (Tiger 3) को लेकर चर्चा में हैं। करीब 300 करोड़ के बजट में बनी फिल्म ने इंडिया में 13 दिनों में 258.37 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। मूवी का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन दिन प्रतिदिन गिरता जा रहा है। इसमें ‘भाईजान’ को कटरीना कैफ के साथ दमदार एक्शन अवतार में देखा गया। इसी बीच एक्टर ने बताया कि अपनी पर्सनल लाइफ में वक्त कैसे बिताते हैं उन्होंने कहा कि वो 25 सालों से बाहर डिनर के लिए नहीं गए।
दरअसल, सलमान खान ने हाल ही में इंडिया टुडे को दिए एक इंटरव्यू में शॉकिंग खुलासे किए हैं। ‘टाइगर 3’ एक्टर ने बताया कि वो घर से बाहर बहुत कम ही निकलते हैं। भाईजान ने बताया कि उनकी जिंदगी कुछ ही दोस्तों और करीबियों के इर्द-गिर्द घूमती है। सलमान ने कहा कि वो पिछले 25 सालों से अपने घर से बाहर निकलकर डिनर तक के लिए नहीं गए हैं। वो शूट पर जाते हैं तो ट्रैवल करते हैं। उनका आउटडोर मोमेंट तभी होता है जब वो अपने लॉन में बैठते हैं या फिर फार्म पर जाते हैं।
मां के साथ चले जाते हैं रेस्त्रां
‘भाईजान’ आगे बताते हैं कि उनका ट्रैवल है घर, शूट, होटल, एयरपोर्ट, लोकेशन, वापस घर और फिर जिम। बस उनकी यही लाइफ है। वो अपने स्टाफ के साथ परिवार से ज्यादा टाइम बिताते हैं। इतना ही नहीं सलमान खान ने बताया कि वो शॉपिंग करने भी नहीं जाते हैं। हां, कभी-कभार वो अपनी मां के साथ बाहर चले जाते हैं। पास के किसी रेस्त्रां में जाते हैं और फिर कॉफी पी लेते हैं और इससे ज्यादा कुछ नहीं करते। सलमान भले ही परिवार को ज्यादा टाइम नहीं दे पाते हैं मगर उनके साथ वक्त बिताने का एक भी मौका हाथ से जाने नहीं देते हैं।
ये है सलमान खान का वर्कफ्रंट
बहरहाल, अगर सलमान खान के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो वो हाल ही रिलीज मनीष शर्मा की निर्देशित फिल्म ‘टाइगर 3’ में नजर आ रहे हैं। इसके अलावा उनकी अपकमिंग फिल्मों की बात की जाए तो इसमें ‘कभी ईद कभी दिवाली’, ‘किक 2’ और ‘इंशाल्लाह’ जैसी फिल्में शामिल हैं, जिसका फैंस को बेसब्री से इंतजार है।